Rohit Sharma Virat Kohli: विजय हजारे में कैसे हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली के आंकड़े, जहां 24 दिसंबर से खेलते आएंगे नजर

Rohit Sharma Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में खेलते दिखने वाले हैं. आइए जानते हैं कि दोनों दिग्गजों के लिस्ट ए रिकॉर्ड क्या कहते हैं.

Rohit Sharma Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में खेलते दिखने वाले हैं. आइए जानते हैं कि दोनों दिग्गजों के लिस्ट ए रिकॉर्ड क्या कहते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rohit Sharma Virat Kohli vijay hazare stats

Rohit Sharma Virat Kohli vijay hazare stats

Rohit Sharma Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टी-20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं और वनडे क्रिकेट में एक्टिव हैं. अब न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले ये दोनों दिग्गज अपनी-अपनी घरेलू टीमों की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में खेलते नजर आने वाले हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि रोहित और विराट के लिस्ट ए रिकॉर्ड कैसे हैं? दोनों ने कितने मैच खेले हैं और इसमें कितने रन बनाए हैं.

Advertisment

कब एक्शन में दिखेंगे विराट कोहली?

24 दिसंबर को दिल्ली की टीम विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मैच खेलने वाली है. इसी दिन विराट कोहली एक्शन में दिखेंगे, क्योंकि विराट घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए ही खेलते हैं. 24 दिसंबर को दिल्ली का सामना आंध्रप्रदेश की टीम से होगा. ये मैच भारतीय समयानुसार, सुबह 9 बजे शुरू होगा.

कब एक्शन में दिखेंगे रोहित शर्मा?

रोहित शर्मा घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं. विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में मुंबई की टीम अपना पहला मैच 24 दिसंबर को ही सिक्किम के खिलाफ खेलने वाली है. जहां, रोहित शर्मा एक्शन में नजर आएंगे. ये मैच भी सुबह 9 बजे से शुरू होगा.

लिस्ट ए में कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड?

विराट कोहली ने लिस्ट में 342 मैच खेले हैं, जिसमें 93.67 की स्ट्राइक रेट और 57.34 की स्ट्राइक रेट से 15999 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट के बल्ले से 57 शतक और 84 अर्धशतक निकले हैं. गौर करने वाली बात है कि, लिस्ट ए आंकड़ों में वनडे इंटरनेशनल के आंकड़े भी शामिल हैं.

लिस्ट ए में कैसा है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड?

रोहित शर्मा ने अब तक अपने लिस्ट ए करियर में 350 मुकाबले खेले, जिसमें 46.95 के औसत से 13758 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित के बल्ले से 36 शतक और 74 अर्धशतक निकले हैं. हालांकि, रोहित के इस लिस्ट ए रिकॉर्ड में उनके वनडे इंटरनेशनल के रिकॉर्ड्स भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: ये हैं साल 2025 में सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज, नंबर-1 पर है सबका फेवरेट

Virat Kohli Rohit Sharma
Advertisment