/newsnation/media/media_files/2025/12/07/abhishek-sharma-2025-12-07-18-38-46.jpg)
Abhishek Sharma
Most Runs in Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में ज्यादातर टीमें 6-6 मुकाबला खेल चुकी हैं. 18 वर्षीय आयुष म्हात्रे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉस पर थे, लेकिन अब वो दूसरे नंबर पर चले गए हैं. जबकि पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा तीसरे नंबर पर हैं. वहीं उत्तराखंड के कुनाल चंडेला 343 रन के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं.
कुनाल चंडेला ने बनाए हैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में 6 दिसंबर को त्रिपुरा के खिलाफ उत्तराखंड के लिए कुनाल चंडेला ने 37 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. कुनाल टूर्नामेंट में अब तक 6 मैचों में कुल 343 रन बना चुके हैं. कुनाल का बेस्ट स्कोर 94 रन है. वहीं आयुष म्हात्रे दूसरे नंबर पर पहुंच गए. उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए अब तक टूर्नामेंट में 6 पारियों में कुल 325 रन बनाए हैं. इस दौरान आयुष के बल्ले से 2 शतक निकला है.
यह भी पढ़ें: ये हैं भारत-साउथ अफ्रीका टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, लिस्ट में 3 भारतीय शामिल
अभिषेक शर्मा तीसरे नंबर
पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 304 रन बनाए हैं. हालांकि अब अभिषेक शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे. बता दें कि अभिषेक एक कैलेंडर ईयर में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
Abhishek Sharma has had an outstanding year! 🔥#IndianCricket#CricketTwitterpic.twitter.com/BVfNFSy6TF
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 6, 2025
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी
- कुनाल चंडेला (उत्तराखंड) - 343
- आयुष म्हात्रे (मुंबई) - 325
- अभिषेक शर्मा (पंजाब) - 304
- रविचंद्रन स्मरण (कर्नाटक) - 295
- यशवर्धन दलाल (हरियाणा) - 288
- देवदत्त पडिक्कल (कर्नाटक) - 277
- ईशान किशन (झारखंड) - 271
- मनन वोहरा (चंडीगढ़) - 267
- अभिमन्यु ईस्वरन (बंगाल) - 255
- प्रियोजित सिंह (मणिपुर) - 239
यह भी पढ़ें: Virat-Arshdeep: अर्शदीप सिंह ने नहीं सोचा होगा कि विराट कोहली उन्हें इस तरह करेंगे रोस्ट, मजेदार वीडियो हुआ वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us