/newsnation/media/media_files/2025/12/07/virat-kohli-arshdeep-singh-2025-12-07-16-12-45.jpg)
Virat Kohli Arshdeep Singh
Virat Kohli-Arshdeep Singh: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह काफी खुशमिजाज इंसान हैं. अर्शदीप सोशल मीडिया पर मजेदार काफी रील्स बनाते रहते हैं. इतना ही नहीं मैच खत्म होने के बाद मैदान पर भी अर्शदीप रील्स बनाते नजर आते हैं. अब विराट कोहली के साथ उनका एक रील्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
विराट कोहली ने खेली नाबाद 65 रनों की पारी
टीम इंडिया ने विशाखापट्टन में खेले गए तीसरे और निर्णायक मैच में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया. इस मैच में विराट कोहली ने तेजी से 45 गेंदों पर नाबाद 65 रन बनाए. विराट जिस अंदाज में खेल रहे थे उन्हें 10-15 गेंद और मिलता तो वो अपना शतक भी पूरा कर लेते, लेकिन भारत के सामने सिर्फ 271 रनों का लक्ष्य था, जिसे भारतीय टीम ने रोहित शर्मा का विकेट गंवाकर 40वें ओवर में ही आसानी से हासिल कर लिया.
विराट कोहली ने अर्शदीप सिंह को किया रोस्ट
वहीं इस मैच के बाद अर्शदीप सिंह ने विराट कोहली के साथ एक छोटी से रील्स बनाई, जिसमें अर्शदीप मजाकिया अंदाज में कहते हैं, "पाजी, रन रम रह गए, शतक पक्की थी वैसे." इस पर विराट कोहली ने अर्शदीप सिंह का मजाक बनाते हुए कहा, "टॉस जीत गए, नहीं तो तेरी शतक भी पक्की थी ड्यू में." जिसके बाद वहां मौजूद सभी हंसते नजर आए.
Rab Di SAU, Virat Paaji! 😂♥️#INDvSApic.twitter.com/8RlgsMT5id
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) December 6, 2025
20 वनडे मैच के बाद टॉस जीता था भारत
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत ने 20 वनडे मैचों के बाद यह पहली बार टॉस जीता था. विराट कोहली ने इसी पर अर्शदीप सिंह को रोस्ट करते हुआ का कि अगर टीम इंडिया को दूसरी पारी में गेंदबाजी करने पड़ती तो भारतीय गेंदबाजों का वहीं हाल होता, तो साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का हुआ, क्योंकि काफी ड्यू की वजह से शाम को दूसरी पारी में गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है और गेंदबाज खूब रन लुटाते हैं.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'मैं नहीं खाउंगा मोटा हो जाउंगा', यशस्वी जायसवाल ने खिलाना चाहा केक, तो रोहित ने किया मना, VIDEO वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us