ये हैं भारत-साउथ अफ्रीका T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, लिस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल

Most runs for India vs South Africa in T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. तो चलिए जानते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी कौन हैं.

Most runs for India vs South Africa in T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. तो चलिए जानते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी कौन हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Most runs for India vs South Africa in T20I

Most runs for India vs South Africa in T20I

Most runs for India vs South Africa in T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर से होगी. अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से ये सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, तो चलिए सीरीज शुरू होने से पहले जानते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी कौन हैं.

Advertisment

डेविड मिलर (David Miller)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई टी20 मैचों में  सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड मिलर के नाम है. मिलर ने 25 मैचों की 22 पारियों में कुल 524 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल है. डेविड मिलर ने 34.93 औसत और 147.19 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.    

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

रोहित शर्मा भारत और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. रोहित ने 18 मैचों की 17 पारियों में कुल 429 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित के बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतक निकला है. रोहित ने 26.81 की औसत और 130.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.

विराट कोहली  (Virat Kohli)

विराट कोहली इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. कोहली ने भारत-साउथ अफ्रीका टी20 में 12 मैचों की 13 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 394 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 3 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली का औसत 39.40 और स्ट्राइक रेट 133.10 रहा है.

सूर्यकुमार यादव (Suryajumar Yadav)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर हैं. सूर्या ने 11 मैचों की 10 पारियों में 372 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान सूर्या का औसत 41.33 और स्ट्राइक रेट 163.87 रहा है.

क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock)

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक ओपनर क्विंटन डी कॉक इस मामले में पांचवे नंबर पर हैं.  डी कॉक ने 11 मैचों की 10 पारियों में कुल 351 रन बनाए हैं. इस दौरान क्विंटन डी कॉक ने 4 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 43.87 की औसत और 138.73 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.

यह भी पढ़ें:  Virat-Arshdeep: अर्शदीप सिंह ने नहीं सोचा होगा कि विराट कोहली उन्हें इस तरह करेंगे रोस्ट, मजेदार वीडियो हुआ वायरल

Virat Kohli Most runs for India vs South Africa in T20I
Advertisment