ये हैं विशाखापत्तनम में सबसे ज्यादा ODI रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, नंबर-1 पर हैं विराट कोहली

Most ODI Runs at Visakhapatnam Stadium: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और निर्णायक मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा, तो चलिए मैच से पहले जानते हैं कि विशाखापत्तनम में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन हैं.

Most ODI Runs at Visakhapatnam Stadium: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और निर्णायक मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा, तो चलिए मैच से पहले जानते हैं कि विशाखापत्तनम में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma Virat Kohli

Rohit Sharma,Virat Kohli

Most ODI Runs at Visakhapatnam Stadium: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा मैच 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम के डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी में खेला जाएगा. पहले वनडे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराया था. इसके बाद दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से जीत दर्ज किया. अब सीरीज का तीसरा मैच निर्णायक होगा, तो चलिए विशाखापत्तनम में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं. 

Advertisment

विराट कोहली (Virat Kohli)

विराट कोहली विशाखापत्तनम में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने यहां 7 वनडे मैचों की 7 पारियों में कुल 587 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली के बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकला है. यहां कोहली का हाईस्कोर नाबाद 157 रन रहा है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

रोहित शर्मा विशाखापत्तनम में सबसे ज्यादा वनडे रन बनान के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. रोहित ने विशाखापत्तनम के डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में 7 वनडे मैचों की 7 पारियों में कुल 355 रन बनाए हैं. रोहित ने इस दौरान एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. इस मैदान पर रोहित का हाईस्कोर 159 रन है.

एमएस धोनी (MS Dhoni)

एमएस धोनी इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. कोहली ने विशाखापत्तनम में 7 वनडे मैचों की 5 पारियों में खेलते हुए कुल 260 रन बनाए हैं. एम धोनी ने यहां एक शतक और एक अर्धशतक लगाए हैं. यहां धोनी का हाईस्कोर 148 रन रहा है.

यह भी पढ़ें:  Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की वजह से बदलना पड़ा टी20 मैच का वेन्यू, जाने क्या है पूरा मामला

शाई होप (Shai Hope)

विशाखापत्तनम में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के शाई होप दूसरे चौथे नंबर पर हैं. शाई होपने 2 वनडे मैचों की 2 पारियों में कुल 201 रन बनाए हैं. यहां शाई होप एक शतक और एक अर्धशतक लगाए हैं. उनका हाईस्कोर नाबाद 123 रन रहा है.

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) 

युवराज सिंह इस मामले में पांचवे नंबर पर हैं. युवराज ने विशाखापत्तनम में 4 मैचों की 4 पारियों में कुल 196 रन बनाए हैं. यहां युवराज सिंह का हाईस्कोर नाबाद 95 रन रहा है.

यह भी पढ़ें:  Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से फिर मचाया धमाल, अर्जुन तेंदुलकर को भी नहीं बख्शा

Virat Kohli MS Dhoni IND vs SA
Advertisment