टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए किस खिलाड़ी ने लपके हैं सबसे ज्यादा कैच?

Most Catches in Test By Indian Cricketer: क्या आपको पता है कि भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड किसके नाम पर दर्ज हैं.

Most Catches in Test By Indian Cricketer: क्या आपको पता है कि भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड किसके नाम पर दर्ज हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
most number of catches in test cricket taken by indian cricketer

most number of catches in test cricket taken by indian cricketer Photograph: (Social Media)

Most Catches in Test By Indian Cricketer: इंग्लैंड के साथ खेले गए लीड्स टेस्ट मैच में भारत की ओर से बेहद निराशाजनक फील्डिंग देखने को मिली थी, क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों ने 9 कैच छोड़े थे. ऐसे में अब दूसरे टेस्ट में भारत से बेहतर फील्डिंग की उम्मीद रहेगी. मगर, आइए बर्मिंघम टेस्ट मैच से पहले बताते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में किन भारतीय खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा कैच लपके हैं.

Advertisment

राहुल द्रविड़

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में राहुल द्रविड़ का नाम पहले नंबर पर आता है. द्रविड़ ने भारत के लिए 163 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 209 कैच लिए.

वीवीएस लक्ष्मण

लिस्ट में दूसरे नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण का नाम आता है. लक्ष्मण ने 1996-2012 तक भारत के लिए 134 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 135 कैच लपके. 

विराट कोहली

जबरदस्त फील्डिंग के लिए मशहूर विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है. कोहली ने 2011-25 तक भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 121 कैच लपके. कोहली के हाथों से टेस्ट फॉर्मेट में कैच कम ही ड्रॉप होते देखा जाता था.

सचिन तेंदुलकर

इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों के बादशाह सचिन तेंदुलकर का नाम भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है. उन्होंने भारत के लिए 200 टेस्ट खेले, जिसमें 115 कैच लपके.

सुनील गावस्कर

लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर का नाम इस लिस्ट में 5वें नंबर पर आता है. गावस्कर ने 1971-1987 तक भारत के लिए 125 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 108 कैच लपके.

2024 से अब तक सबसे ज्यादा कैच किसने लिए?

बर्मिंघम टेस्ट से पहले एक आंकड़ा सामने आया है, जिससे पता चलता है कि 2024 से अब तक भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल हैं. जी हां, वहीं, यशस्वी जिन्होंने लीड्स टेस्ट मैच में एक के बाद एक कई कैच ड्रॉप किए थे. केएल और यशस्वी ने 18-18 कैच लिए, मगर केएल ने 5 कैच ड्रॉप किए जबकि यशस्वी ने 7 कैच ड्रॉप किए.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत के खिलाफ जो कोई नहीं कर पाया, वो करने के लिए जो रूट को बनाने हैं सिर्फ इतने रन

ये भी पढ़ें: Doctors Day Special: इन 4 भारतीय क्रिकेटर्स की वाइफ हैं डॉक्टर्स, क्या नाम जानते हैं आप

Rahul Dravid Virat Kohli cricket news in hindi sports news in hindi india-vs-england ind-vs-eng
Advertisment