IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच 2 जुलाई से शुरू होगा, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. इस मुकाबले में जो रूट के पास एक बड़ा कारनामा करने का मौका है.
जो रूट के पास है इतिहास रचने का मौका
जो रूट ने भारत के खिलाफ अब तक 31 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 58.54 के औसत से 2927 रन बनाए हैं, यानि वह भारत के खिलाफ 3 हजार टेस्ट रन बनाने से सिर्फ 73 रन दूर हैं. ऐसे में यदि वह बर्मिंघम टेस्ट में 73 रन बना लेते हैं, तो वह भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 3 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
आपको बता दें, मौजूदा समय में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज रूट ही हैं. लिस्ट में दूसरे नंबरप र रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने अपने करियर में भारत के खिलाफ टेस्ट में 2555 रन बनाए थे. एलिस्टर कुक ने टीम इंडिया के खिलाफ 2431 टेस्ट रन बनाए.
बर्मिंघम में जमकर बोलता है जो रूट का बल्ला
बर्मिंघम में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जो रूट के नाम पर ही दर्ज है. रूट ने अब तक इस मैदान पर कुल 9 मैच खेले हैं, जिसकी 16 पारियों में उन्होंने 70.76 के औसत से 920 रन बनाए. एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में रूट 3 शतक और 5 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.
अच्छे फॉर्म में हैं जो रूट
भारत के खिलाफ खेले गए लीड्स टेस्ट मैच में जो रूट ने 28 और 53* रन की पारी खेली. इस बात में कोई शक नहीं है कि बर्मिंघम टेस्ट में अगर भारतीय टीम को जीत दर्ज करनी है, तो जो रूट को क्रीज पर टिकने नहीं देना चाहिए, वरना ये अनुभवी बल्लेबाज अगर एक बार क्रीज पर सेट हो गया, तो वो किसी भी परिस्थिति से मैच को निकालकर अपनी टीम को जीत दिला सकता है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट के लिए खास तैयारी कर रहे सारे भारतीय गेंदबाज, BCCI ने दिखाई झलक