हम भारत में डॉक्टर्स को भगवान का दूसरा रूप मानते हैं और उन्हें वैसे ही सम्मान भी देते हैं, क्योंकि जब भी हमें तकलीफ होती है, तो हम दुआ भले ही भगवान से करें, मगर हमें दवा डॉक्टर्स ही देते हैं. अब 1 जुलाई को देशभर में डॉक्टर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. तो आइए इस खास मौके पर हम आपको उन भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं, जिनकी पत्नियां डॉक्टर हैं.
राहुल द्रविड़
पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर और चैंपियन हेड कोच राहुल द्रविड़ की पत्नी का नाम विजेता पेंढारकर है, जो पेशे से डॉक्टर हैं. उन्होंने नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज से अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी की है और एक सर्जन हैं. एयरफोर्स कमांडर के घर में जन्मी विजेता को पिता के ट्रांसफर के कारण उन्हें कई बार रीलोकेट होना पड़ा. मगर, पिता के रिटायरमेंट के बाद परिवार नागपुर में बस गया. विजेता ने स्कूली पढ़ाई दिल्ली के बाल भारती स्कूल से की थी और फिर नागपुर के श्री शिवाजी कॉलेज से उन्होंने 12वीं पास की, जिसके तुरंत बाद ही उन्होंने MBBS करने के लिए नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले लिया और फिर पोस्ट ग्रेजुएशन करके सर्जन बन गईं.
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर भी पेशे से डॉक्टर रही हैं. वो एक पेडियाट्रिशियन हैं यानि बच्चों की डॉक्टर थीं. मगर, वह अपना डॉक्टरी पेशा छोड़ चुकी हैं ताकि वे अपने परिवार, खासकर अपने पति सचिन तेंदुलकर और बच्चों की देखभाल कर सकें. सचिन और अंजलि की लव स्टोरी तो फैंस के बीच फेमस है ही कैसे 10 साल बड़ी अंजलि को शाय सचिन ने पसंद किया और फिर परिवार की रजामंदी से दोनों ने शादी रचाई.
युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा, जिससे हाल ही में उनका तलाक हुआ है, उन्हें आप कोरियोग्राफर के रूप में जानते होंगे. मगर, बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले धनश्री एक डेन्टिस्ट थीं.
शाहबाज अहमदआईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रह चुके शाहबाद अहमद का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, क्योंकि उनकी पत्नी भी एक डॉक्टर हैं. शाहबाज की पत्नी का नाम शास्ता अमीन है, जो कश्मीर से हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 1967 से बर्मिंघम में एक भी टेस्ट नहीं जीता भारत, इस बार ये 2 खिलाड़ी 58 सालों का सूखा कर सकते हैं खत्म
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: एजबेस्टन से वायरल हुई पिच की एक तस्वीर, जिसे देखकर लगा सकते हैं मिजाज का अंदाजा