/newsnation/media/media_files/2025/09/16/most-duck-in-t20i-for-india-2025-09-16-16-30-20.jpg)
Most Duck in T20I For India Photograph: (Social Media)
Most Duck in T20 International for India: टी20 क्रिकेट में रनों की खूब बारिश होती है. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बल्लेबाज छक्के-चौकों की जमकर बारिश करते हैं. टी20 में आखिरी में गेंदबाज भी आकर रन बना जाते हैं. टी20 इंटरनेशनल में खूब रिकॉर्ड बने हैं, लेकिन कुछ भारतीय खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल में 'डक' यानी जारी पर आउट होने का भी शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किए.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने और शतक लगाने के मामले में दुनिया में टॉप पर हैं. रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 5 शतक लगाए हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि रोहित टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार डक होने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. रोहित कुल 12 बार डक का आउट हुए हैं.
विराट कोहली (Virat Kohli)
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में कुल 38 अर्धशतक और एक शतक लगाए हैं. कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 125 मैच खेलते हुए 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में कोहली भी 7 बार जीरो पर आउट हुए हैं.
संजू सैमसन (Sanju Samson)
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. संजू टी20 इंटरनेशनल में कुल 3 शतक जड़ चुके हैं, लेकिन 6 बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं.
केएल राहुल (KL Rahul)
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर और ओपनर केएल राहुल भी इस लिस्ट में शामिल हैं,. केएल राहुल अब तक कुल 72 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 2265 रन बनाए हैं, जिसमें 22 अर्धशतक और 2 शतक शामिल है, लेकिन राहुल भी 5 बार डक पर आउट हुए हैं.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की गिनती दुनिया की सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती है. वो किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ा देते हैं, लेकिन इस शर्मनाक रिकॉर्ड में सूर्या का नाम भी शामिल है. सूर्यकुमार यादव अब तक 5 बार टी20 इंटरनेशनल में जीरो पर आउट हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम का नया जर्सी स्पॉन्सर बना Apollo Tyres, हर मैच के लिए BCCI को देगा इतने करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें: ASIA CUP: जय शाह से डर गया पाकिस्तान? अब नहीं करेगा ये फैसला लेने की हिम्मत, वरना बर्बाद हो जाएगी PCB