/newsnation/media/media_files/2025/07/19/nita-ambani-2025-07-19-15-09-34.jpg)
'ये जीत से कहीं बढ़कर है', मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने MI न्यूयॉर्क को ट्रॉफी जीतने पर जमकर दी बधाई Photograph: (X)
मुंबई इंडियंस क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी है. नीता अंबानी की मालिकाना वाली MI के पास कुल 13 ट्रॉफी है. हाल ही में एमआई न्यूयॉर्क मेजर लीग क्रिकेट 2025 का टाइटल जीतने में कामयाब रही.
निकोलस पूरन की अगुवाई वाली टीम ने फाइनल में वाशिंगटन फ्रीडम को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. इस मौके पर मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने अपनी टीम की तारीफों के पुल बांधे. साथ ही उन्होंने प्रशंसकों का भी शुक्रिया अदा किया.
नीता अंबानी ने जमकर की तारीफ
एमआई न्यूयॉर्क ने 13 जुलाई को दूसरी बार मेजर लीग का खिताब जीता. ये एमआई फ्रेंचाइजी की 13वीं और इस साल की 13वीं ट्रॉफी है. इससे पहले साउथ अफ्रीका टी20 लीग 2025 में मुंबई इंडियंस केपटाउन ने ट्रॉफी जीती थी. वहीं वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई की टीम चैंपियन बनी.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के पास 5 टाइटल हैं. वहीं मेजर लीग क्रिकेट, चैंपियंस लीग और वीमेंस प्रीमियर लीग में दो व साउथ अफ्रीका टी20 लीग और दुबई की आईएलटी20 में एक खिताब जीता है. एमआई न्यूयॉर्क की उपलब्धि पर नीता अंबानी ने उन्हें जमकर बधाई दी. इस टीम ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया. जिसमें MI की मालकिन ने कहा कि ये जीत से कहीं बढ़कर है.
ये भी पढ़ें: WCL 2025: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत, एक्शन में दिखेंगे गेल-डिविलियर्स, यहां देख पाएंगे मैच LIVE
MI की मालकिन ने कही ये बात
बधाई हो, मुंबई इंडियंस, न्यूयॉर्क. यह सिर्फ़ एक जीत से कहीं बढ़कर है. यह खेल की असली पहचान का जश्न है. मुंबई इंडियंस का तीन सालों में दूसरा एमएलसी खिताब, मुंबई इंडियंस की बढ़ती वैश्विक कहानी में एक और यादगार अध्याय है. मुंबई से न्यूयॉर्क, केप टाउन से अबू धाबी तक - तीन महाद्वीपों की पांच टीमें, जिनमें मुंबई की हमारी महिला टीम भी शामिल है - हम सिर्फ़ क्रिकेट टीमों से कहीं बढ़कर कुछ बना रहे हैं".
"हम जुनून, उत्कृष्टता और खेल की एकीकृत भावना से संचालित एक वैश्विक ब्रांड का निर्माण कर रहे हैं. क्योंकि मुंबई इंडियंस में, हम सिर्फ़ जीतने के लिए नहीं खेलते. हम दिल से खेलते हैं. हम एकजुट होकर खेलते हैं. दुनिया भर में हमारे अविश्वसनीय प्रशंसकों के लिए यह जीत आपकी है. एमआई परिवार की आत्मा बनने के लिए आपका धन्यवाद".
यहां देख सकते हैं ट्वीट
Teams lift trophies 🏆✨
— MI New York (@MINYCricket) July 19, 2025
Families lift hearts 💙✨
Here’s a special message from Mrs. Nita Ambani for our global #OneFamily!#MINewYork#MLCpic.twitter.com/DzgyDQIdrc
ये भी पढ़ें: तीन गेंदों पर लगातार 3 विकेट, महज 17 साल की उम्र में इस बॉलर ने चटकाई हैट्रिक, आधी टीम को अकेले किया ढेर