/newsnation/media/media_files/2025/04/14/y8tCdp6lXfEv63q5D2NA.jpg)
Karun Nair: हिम्मत हार चुके थे करुण नायर, भारत के इस पूर्व क्रिकेटर ने दमदार वापसी में निभाई बड़ी भूमिका (ANI)
Karun Nair: भारतीय क्रिकेट में पिछले 2 साल के अंदर करुण नायर की जो कहानी रही है वो बेहद प्रेरणादायी रही है. करुण ने पिछले 2 साल में घरेलू क्रिकेट में हर फॉर्मेट में रन बनाए हैं. उसी के दम पर उन्हें आईपीएल का कांट्रेक्ट मिला. आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सीजन के शुरुआती 4 मैचों में उन्हें जगह नहीं मिली. मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5वें मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में उन्हें मौका मिला और उन्होंने ऐसी प्रभावी पारी खेली जिसने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल जीत लिया. सबके जबान पर यही था कि वापसी हो तो करुण नायर जैसी हो. लेकिन 2 साल पहले नायर के लिए ये आसान नहीं था.
हिम्मत हार चुके थे नायर
करुण के दिन फिलहाल अच्छे चल रहे हैं. उन्हें मौका भी मिल रहा है और उनके बल्ले से रन भी बन रहे हैं. लेकिन 2 साल पहले ऐसा नहीं था. नायर को अंतरराष्ट्रीय तो छोड़िए घरेलू क्रिकेट में और आईपीएल में जगह नहीं मिल रही थी. वे निराश और हताश हो चुके थे. उन्हें लगने लगा था कि शायद उनका करियर अब समाप्त हो चुका है.सोशल मीडिया पर उनका एक पोस्ट भी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने लिखा था, 'डियर क्रिकेट एक मौका और दो.'
इस क्रिकेटर ने निभाई बड़ी भूमिका
लगातार नजरअंदाज किए जाने से निराश करुण नायर को हिम्मत देने और खुद में भरोसा दिलाने में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य मोहिंदर अमरनाथ ने अहम भूमिका निभाई थी. मकरंद वेंगानाकर के कहने के मोहिंदर अमरनाथ ने करुण से बात की थी. अमरनाथ ने करुण को हिम्मत दी और खुद पर भरोसा रखते हुए लगातार अपने क्रिकेट पर काम करने की सलाह दी. ये वाकया 2023 के आसपास का है. इसके बाद करुण ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है.
Karun Nair was so frustrated for not getting selected for the Indian team that in 2023 I requested Jimmy Amarnath to speak to him about the process to stage a comeback because he made half a dozen comebacks. Jimmy called up Karun and boosted his confidence. Thanks Jimmy.
— Makarand Waingankar (@wmakarand) April 14, 2025
हर जगह बज रहा करुण का डंका
करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-2025 में सबसे ज्यादा रन बनाए. 9 मैच की 8 पारी में 5 शतक लगाते हुए करुण ने 779 रन बनाए. रणजी ट्रॉफी 2024-2025 में करुण चौथे सबसे सफल बल्लेबाज रहे. 9 मैचों में 4 शतक लगाते हुए उन्होंने 863 रन बनाए. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-2025 के 6 मैचों में उन्होंने 255 रन बनाए.
इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें आईपीएल में 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स से कांट्रैक्ट मिला और पहली पारी में ही उन्होंने एमआई के खिलाफ 40 गेंद पर 89 रन की पारी खेल दी. संभावना है कि इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले करुण 2017 से टीम इंडिया से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें बढ़ा सकता है ये युवा ओपनर, लगातार हो रहा फ्लॉप
ये भी पढ़ें- LSG vs CSK: लखनऊ के खिलाफ चेन्नई के 3 स्पिनर्स की रहने वाली है अहम भूमिका, 2 विदेशी शामिल
ये भी पढ़ें- IPL 2025: क्या आईपीएल नियम का उल्लंघन कर रहे थे हार्दिक पांड्या? DC vs MI मैच में अंपायर ने क्यों चेक किया बैट