New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/24/mohammed-siraj-2025-07-24-10-54-08.jpg)
विराट कोहली को पछाड़कर मोहम्मद सिराज इस मामले में बने नंबर 1 Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया. उन्होंने स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को पछाड़कर ये मुकाम हासिल किया.
विराट कोहली को पछाड़कर मोहम्मद सिराज इस मामले में बने नंबर 1 Photograph: (X)
टीम इंडिया बीते 23 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के तहत चौथा टेस्ट खेलने उतरी. ओल्ड ट्रैफर्ड में ये मुकाबला खेला जा रहा है. जहां पहले दिन भारतीय टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई.
यह मैच भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए बेहद खास है. दरअसल मैनचेस्टर में सिराज के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. उन्होंने अपनी साथी खिलाड़ी और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर विराट कोहली को पीछे छोड़ा. ऐसा करने वाले वह पहले क्रिकेटर बन गए हैं.
भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस दशक में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले प्लेयर्स की सूची में नंबर वन बन गए हैं. मैनचेस्टर टेस्ट उनका 40वां मुकाबला है. उन्होंने 2020 में रेड बॉल क्रिकेट खेलना शुरू किया. सिराज ने विराट कोहली जिसको वो अपना सुपरहीरो मानते हैं, उन्हें पीछे छोड़कर नंबर एक की कुर्सी हासिल की. कोहली ने 2020 के बाद से 39 टेस्ट मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया.
ये भी पढ़ें: भारत की महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने किया कुछ ऐसा, जानकर हर भारतीय करेगा सलाम, सामने आया वीडियो
मोहम्मद सिराज भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों में से हैं, जिनको उतना श्रेय नहीं मिलता, जिनके वो हकदार हैं. पिछले कुछ सालों से सिराज निरंतर टीम इंडिया के लिए अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं. फॉर्मैट चाहे कोई भी हो, सिराज गेंदबाजी में अपनी पूरी जान लगाते हैं. खासकर रेड बॉल क्रिकेट में राइट आर्म पेसर का योगदान काफी अहम है. सोशल मीडिया पर अब जाकर 31 वर्षीय फास्ट बॉलर के वर्कलोड की बातें हो रही हैं.
ये चर्चाएं जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड पर चल रही बहस के बाद शुरू हुईं. आंकड़ों में सिराज ने 2023 से बुमराह की तुलना में कहीं ज्यादा टेस्ट खेले हैं. ऐसे में उनका वर्कलोड अधिक है. हालांकि मोहम्मद सिराज को इससे फर्क नहीं पड़ता. मैनचेस्टर टेस्ट से पहले प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे सिराज ने वर्कलोड की डिबेट पर कहा कि वह अपने देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना चाहते हैं.
इंग्लैंड दौरा मोहम्मद सिराज के लिए काफी अच्छा गुजरा है. उन्होंने चार टेस्ट की छह पारियों में अब तक कुल 13 विकेट हासिल किए हैं. एजबेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत में सिराज ने अहम भूमिका निभाई थी. जहां उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान छह विकेट झटके थे.
ये भी पढ़ें: KL Rahul Record Alert: केएल राहुल ने बनाया ये बड़ा कीर्तिमान, सचिन-गावस्कर की श्रेणी में दर्ज हुआ नाम