/newsnation/media/media_files/2025/08/05/mohammed-siraj-2025-08-05-16-29-57.jpg)
Mohammed Siraj Photograph: (Social Media)
Mohammed Siraj Record: इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी मोहम्मद सिराज रहे. इस सीरीज में सिराज ने 185.3 ओवरगेंदबाजी करते हुए 23 विकेट अपने नाम किए. वहीं ओवलटेस्टमैचजीतनेकेबादसिराजनेविदेशमेंभारतीयखिलाड़ीकेतौरपरसबसेज्यादामैचजीतनेकेमामलेमेंएमएसधोनीकोपीछेछोड़दियाहै.
एमएस धोनी ने विदेश में जीते थे इतने टेस्ट मैच
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का विदेश धरती पर यह 12वीं टेस्ट जीत है. वहीं इससे पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) ने विदेशी धरती पर 48 टेस्ट में से सिर्फ 11 मैच जीते थे. जबकि सिराज ने विदेशी सरजमीं पर सिर्फ 27 मुकाबलों में 12वीं जीत हासिल कर लिया है. सिराज ने इस मामले में जसप्रीतबुमराह की बराबरी कर ली है. बुमराह ने भी विदेशों में अब तक कुल 12 टेस्ट मैच जीते हैं.
राहुल द्रविड़ के नाम है ये खास रिकॉर्ड
भारतीय खिलाड़ी के तौर पर विदेश में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है. द्रविड़ ने विदेशी में 93 टेस्ट मैच खेले, जिसमें से उन्होंने 24 मैचों में जीत हासिल किया है. वहीं इस मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने विदेशी सरजमीं पर 68 टेस्ट मैचों में से 23 में जीत दर्ज किया है.
ओवल टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने चटकाए 9 विकेट
ओवल टेस्ट मैच में टीम इंडिया के जीत के सबसे बड़े हीरो मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) रहे. उन्होंने इस मैच में दोनों पारियों में कुल 9 विकेट चटकाए. पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट लिए. इसके बाद दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल लेकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई. इस शानदार प्रदर्शन के लिए मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने इस मैच में कुल 8 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें: Mohammed Siraj: कौन है मोहम्मद सिराज का प्यार? ओवल टेस्ट के हीरो ने खुद बताया