इंडियन क्रिकेट टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह विश्व क्रिकेट की चैंपियन टीमों में से एक है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में लगभग नामुमकिन जीत हासिल की. ओवल में खेले गए मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए महज 35 रनों की दरकार थी. वहीं टीम इंडिया को सीरीज बराबर करने के लिए 4 विकेट चाहिए थे.
मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट झटककर अपनी टीम को जीत दिला दी. आखिरी दिन वह घातक नजर आए. उन्होंने सुबह उठकर दो ऐसे काम किए, जिसने उन्हें बेहतर करने के लिए प्रेरित किया. जिसके चलते वह टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचाने में सफल रहे.
सिराज को लेकर हुए बड़ा खुलासा
मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां मुकाबला समाप्त होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे थे. जहां उन्होंने पत्रकारों के सवालों का बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया. इस दौरान सिराज ने बताया उन्होंने सुबह उठकर गूगल पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फोटो डाउनलोड करके अपने मोबाइल के वॉलपेपर पर लगाया था. जिसमें लिखा हुआ था, 'बिलिव'.
इससे उन्हें ओवल टेस्ट के पांचवें दिन यह विश्वास मिला कि वह अपनी टीम को जिता सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने सुबह मैदान पर प्रैक्टिस के लिए आने से पहले आसमान की तरफ देखकर ईश्वर से दुआ की थी. उनकी दुआ कुबूल हुई. सिराज के आखिरी विकेट चटकाते ही इंडिया ने मैच पर अपना कब्जा कर लिया.
ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj: 'मैं किसी का बुरी नहीं चाहता', मोहम्मद सिराज ने आखिर क्यों कही ये बात? वायरल हुआ वीडियो
नामुमकिन को कर दिखाया मुमकिन
इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में भारत ने नामुकिन को मुमकिन कर दिखाया. पांचवें दिन ऐसा लग रहा था कि इंग्लिश टीम मैच को बड़े ही आराम से जीत लेगी. जिसके साथ मेहमान टीम श्रृंखला गंवा देगी. मगर मोहम्मद सिराज की कातिलाना गेंदबाजी ने ऐसा होने से बचा लिया.
पहली पारी में सिराज ने चार विकेट चटकाए. दूसरी पारी में 31 वर्षीय पेसर ने पंजा खोला. 30.1 ओवर के मैराथन स्पेल में भारतीय पेसर पांच बल्लेबाजों का शिकार करने में सफल रहे. 10 पारियों में 23 विकेट लेकर मोहम्मद सिराज लीडिंग विकेट टेकर बने. वहीं पांचवें टेस्ट में शानदार परफॉर्मेंस के लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच बने.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज समाप्त, अब भारत का अगला मिशन होगा एशिया कप, पाकिस्तान के साथ इस दिन टक्कर