Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज की क्रिकेट जगत में इस समय काफी सराहना हो रही है. वह इंग्लैंड के विरुद्ध पांचवें टेस्ट में भारत की जीत के हीरो रहे. उन्होंने पहली पारी में 4 व दूसरी पारी में पांच विकेट झटके. 31 वर्षीय पेसर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
सिराज मुकाबला समाप्त होने के बाद कप्तान शुभमन गिल के साथ प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे. जहां उन्होंने देश के लिए खेलने की भावना के बारे में एक जबरदस्त बयान दिया.
मोहम्मद सिराज ने दिया ये बयान
इंग्लैंड के विरुद्ध ओवल टेस्ट के बाद प्रेस कांफ्रेंस में आए मोहम्मद सिराज से एक पत्रकार ने उनके वर्कलोड मैनेजमेंट व वर्क एथिक्स को लेकर बात की. इसके जवाब में सिराज का कहना था कि वह अच्छी नीयत से मेहनत करते हैं.
उन्होंने कहा कि वह देश के लिए बेहतर करने के लिए हमेशा प्रयास करते रहते हैं. भारतीय गेंदबाज का ये भी कहना था कि 140 करोड़ से ज्यादा लोगों में से देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना जाना बहुत बड़ी बात है.
ये भी पढ़ें: 'गिल के लिए कुछ तो लिखो', विराट कोहली ने अपने ट्वीट में नहीं किया शुभमन का जिक्र, लोगों ने कमेंट में कही ऐसी बात
भारतीय खिलाड़ी ने कही ये बात
बीते 4 अगस्त को प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा,
"मैंने अच्छी नीयत से अपने खेल के पीछे मेहनत की है. मैं किसी का बुरा नहीं चाहता हूं. मेरा एक ही माइंडसेट रहता है कि मैं अपने देश के लिए कितना बेहतर कर सकता हूं. 140 करोड़ लोगों में से जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने जाते हैं, तो यह बहुत बड़ी बात होती है".
"आज सभी भारतवासियों के चेहरे पर हंसी है. मैं इतनी ही कहना चाहूंगा कि अपने खेल के प्रति आप ईमानदार रहें. जो भी आप काम करें, वो करते समय खुद पर भरोसा रखें कि आप कर सकते हैं. एक प्रोफेशनल प्लेयर के लिए यह काफी अहम होता है. बिना विश्वास के कुछ नहीं हो सकता".
इंग्लैंड सीरीज के लीडिंग विकेट टेकर
भारत-इंग्लैंड सीरीज में मोहम्मद सिराज लीडिंग विकेट टेकर रहे. उन्होंने पांच मैचों की इतनी ही पारियों में 23 विकेट हासिल किए. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 185.3 ओवर डाले. वह इकलौते ऐसे प्लेयर रहे, जिन्होंने सभी मुकाबले खेले.
ये भी पढ़ें: WTC Points Table: अंतिम टेस्ट जीतने पर भारत को हुआ जबरदस्त फायदा, अंक तालिका में मारी छलांग