/newsnation/media/media_files/2025/08/05/asia-cup-2025-2025-08-05-08-25-59.jpg)
इंग्लैंड सीरीज समाप्त, अब भारत का अगला मिशन होगा एशिया कप, पाकिस्तान के साथ इस दिन टक्कर Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भारतीय टीम जल्द इंग्लैंड दौरे से लौटेगी. दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज समाप्त हुई. अब टीम इंडिया का अगला मिशन एशिया कप 2025 होगा.
इंग्लैंड सीरीज समाप्त, अब भारत का अगला मिशन होगा एशिया कप, पाकिस्तान के साथ इस दिन टक्कर Photograph: (X)
इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने गई टीम इंडिया ने बीते दिन ओवल में खेला जा रहा पांचवां टेस्ट जीत लिया. जिसके साथ उन्होंने श्रृंखला 2-2 की बराबरी पर समाप्त की. अब खिलाड़ियों को एक महीने का आराम मिलेगा. उनका अगला मिशन यूएई में होने वाला एशिया कप 2025 होगा. जहां इस टीम की टक्कर पाकिस्तान के साथ भी होगी. दोनों टीमें 2024 टी20 विश्व कप के बाद पहली बार आमने-सामने होंगी.
4 अगस्त को भारत-इंग्लैंड सीरीज समाप्त हुई. अब इंडियन टीम एक लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर उतरेगी. उनका अगला इंटरनेशनल मैच 10 सितंबर, 2025 को होगा. जो एशिया कप 2025 के तहत खेला जाएगा. पहले मुकाबले में इस टीम की टक्कर मेजबान यूएई के साथ होगी. मुकाबला दुबई के मैदान पर आयोजित किया जाएगा. बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी.
ग्रुप-ए में भारत के अलावा यूएई, पाकिस्तान व ओमान है. वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश व हांगकांग शामिल है. 9 सितंबर से आगामी एशिया कप की शुरुआत होगी. पहले मैच में अफगानिस्तान व हांगकांग की टक्कर देखने को मिलेगी. करीब तीन हफ्तों तक चलने वाले एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. दुबई और अबु धाबी दो वेन्यू हैं, जहां तमाम मैच होंगे.
ये भी पढ़ें: Team India: जीत के बाद बेहद भावुक हो गए थे गौतम गंभीर, कोच की आंखों से छलक उठे आंसू, सामने आया वीडियो
यूएई में होने वाले एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अपने पड़ोसी पाकिस्तान के साथ भी खेलेगी. ये दो कट्टर प्रतिद्वंदी टीमें 14 सितंबर को एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इस महामुकाबले को होस्ट करने वाला है.
रोमांच के लिहाज से यह मैच काफी ब्लॉकबस्टर रहने की संभावना है. जब भी ये दोनों टीमें मैदान पर आमने-सामने होती हैं, तब दर्शकों को एक हाई वोल्टेज ड्रामा वाला मुकाबला देखने को मिलता है.
पिछली बार एशिया कप साल 2023 में खेला गया था. पहली बार यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला गया था. जहां श्रीलंका और पाकिस्तान ने संयुक्त रूप से इसकी मेजबानी की थी. टीम इंडिया के तमाम मुकाबले श्रीलंका में हुए थे. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. इस बार वह टाइटल डिफेंड करने उतरेगी.