IND vs ENG: ओवल के मैदान पर खेले गए बेहद ही रोमांचक टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी की. इस सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया है. पांचवे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के जीत के सबसे बड़े हीरो सिराज ही रहे. सिराज ने 5 विकेट लेकर हार की कगार पर खड़ी टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई. ऐसे में उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया जा सकता था.
मोहम्मद सिराज भी थे प्लेयर ऑफ द सीरीज के हकदार
देखा जाए तो इस सीरीज में टीम इंडिया बराबरी पर पाई तो इसमें मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की अहम भूमिका रही. सिराज ने इस सीरीज में 2 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया. दोनों बार टीम इंडिया ने जीत हासिल किया है. भारत ने बर्मिंघम में खेले गए दूसरा टेस्ट मैच 336 रनों से जीता था. सिराज ने इस मैच की पहली पारी में 6 विकेट चटकाए. जबकि दूसरी पारी में एक विकेट लिए. वहीं ओवल में खेले गए पांचवे टेस्ट मैच में सिराज ने पहली पारी में 4 विकेट चटकाए. जबकि दूसरी पारी में जब टीम इंडिया हार के बेहद करीब थी तब सिराज ने 5 विकेट लेकर जीत दिलाई.
मोहम्मद सिराज ने लिया सबसे ज्यादा विकेट
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भारत-इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे. सिराज ने इस सीरीज में कुल 23 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में सिर्फ 3 ही मैच खेल. उनके गैरमौजूदगी में सिराज ने शानदार तरीके से अपनी भूमिका निभाई. इस सीरीज में सिराज ने कुल 185.1 ओवर्स में गेंदबाजी गेंदबाजी की. ओवल टेस्ट मैच में सिराज ने कुल 9 विकेट हासिल किए. ऐसे में सिराज भी प्लेऑफ ऑफ द सीरीज के हकदार थे.
शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का भी इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. गिल ने टेस्ट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड तोड़े. यही वजह है कि उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है. इस सीरीज में गिल ने नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए 5 मैचों की 10 पारियों में 75.40 के औसत से 754 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 शतक लगाए, जिसमें एक दोहरा शतक शामिल रहा. वहीं इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक (Harry Brook) प्लेयर ऑफ द सीरीज बने. ब्रूक ने 5 मैचों की 9 पारियों में 53.44 के औसत से 481 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक आए.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'ब्रेकअप पर दुख तो होता है', ओवल टेस्ट जीत के बाद मोहम्मद सिराज का इमोशनल बयान हो गया वायरल
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: विराट कोहली के पोस्ट पर मोहम्मद सिराज का रिएक्शन हो गया वायरल, जानें भारतीय गेंदबाज ने क्या कहा