/newsnation/media/media_files/2025/12/10/mohammed-shami-took-3-wickets-in-3-consecutive-matches-in-syed-mushtaq-ali-trophy-2025-12-10-10-58-33.jpg)
मोहम्मद शमी ने फिर मचाई तबाही, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया ये कारनामा, होगी टीम इंडिया में एंट्री?
Mohammed Shami in SMAT: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को फिटनेस का हवाला देकर चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया से बाहर किया हुआ है. लेकिन शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से तबाही मचाई हुई है. 8 दिसंबर को उन्होंने बंगाल की ओर से खेलते हुए हरियाणा के खिलाफ 30 देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उनके इस प्रदर्शन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विरोधी टीम ने 20 ओवर में 191 रन जड़ दिए थे. फिर भी उन्होंने कंजूसी से गेंदबाजी की और विकेट लिए.
मोहम्मद शमी ने 3 मुकाबलों में किया ये कारनामा
मोहम्मद शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अबतक उन्होंने 3 मुकाबले खेले हैं और हर मैच में 3 से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया. सबसे पहले सर्विसेज़ के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 4 बल्लेबाजों को चलता किया. फिर पुदुचेरी के सामने 24 रन खर्च करते हुए 3 शिकार किए. वहीं हरियाणा के खिलाफ तीसरे मैच में 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट अपने खाते में जोड़े.
Mohammad Shami took 4 wickets against Haryana in Syed Mushtaq Ali Trophy. pic.twitter.com/pibJBDfppj
— Shivansh rajpal (@RajpalShiv46534) December 8, 2025
यह भी पढ़ें - "मैं नहीं देश मायने रखता है", हार्दिक पंड्या ने अपने से ऊपर रखा देश, प्लेयर ऑफ द मैच बनकर दिया बड़ा बयान
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद नहीं मिली जगह
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए थे. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 9 विकेट हासिल किए. इससे पहले वर्ल्डकप 2023 में शमी ने 24 विकेट लिए थे. इंजरी के चलते उन्हें लगभग 15 महीने खेल से दूर रहना पड़ा. वहीं टेस्ट फॉर्मेट की बात करें तो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 का फाइनल उनके लिए आखिरी मैच रहा. वनडे और टेस्ट में उन्होंने क्रमश: 206 और 229 विकेट हासिल किए हैं.
अगरकर और शमी में ठनी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया तो मोहम्मद शमी का चयन नहीं होने पर सवाल किया गया. जिस पर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर का कहना था कि उन्हें शमी की फिटनेस को लेकर कोई जानकारी नहीं है. वहीं जब गेंदबाज से इसके संदर्भ में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर कोई मुझसे पूछेगा तब ही फिटनेस के बारे में अपडेट दे पाऊंगा. उन्होंने ये भी कहा कि वह लगातार रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे खेल रहे हैं. बिना फिटनेस के ये कैसे मुमकिन हो सकता है.
यह भी पढ़ें - IND vs SA 2nd T20 Live Streaming: कब और कहां खेला जाएगा दूसरा T20 मैच, फ्री में कैसे देख सकते हैं LIVE, यहां जानिए
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us