/newsnation/media/media_files/2025/12/10/ind-vs-sa-2nd-t20-live-streaming-when-and-where-to-watch-2nd-t20-mullanpur-chandigarh-2025-12-10-09-36-27.jpg)
IND vs SA 2nd T20 Live Streaming: कब और कहां खेला जाएगा दूसरा T20 मैच, फ्री में कैसे देख सकते हैं LIVE, यहां जानिए
IND vs SA 2nd T20 Live Streaming: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है. बीते मंगलवार यानि 9 दिसंबर को दोनों टीमें कटक में आमने-सामने थी. मेजबानों ने इस मुकाबले में 101 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी टीम इंडिया ने 175 रन बोर्ड पर लगाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका महज 74 के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई. 58 रन बनाने और 1 विकेट लेने के लिए हार्दिक पंड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अब सबकी नजर दूसरे टी20 मुकाबले पर टिकी रहने वाली हैं. आइए जानते हैं यह मैच कब और कहां खेला जाएगा, साथ ही आप फ्री में कैसे ये मैच देख सकते हैं.
कब खेला जाएगा दूसरा टी20?
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 कल यानि 11 दिसंबर (गुरुवार) को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा दूसरा टी20?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला जाएगा. महाराज यद्विंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में इस मैच का आयोजन किया जाएगा.
कितने बजे शुरू होगा मैच?
दूसरा टी20 मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे शुरू हो जाएगा. इससे ठीक आधे घंटे पहले यानि 6:30 बजे टॉस होगा.
यह भी पढ़ें - "मैं नहीं देश मायने रखता है", हार्दिक पंड्या ने अपने से ऊपर रखा देश, प्लेयर ऑफ द मैच बनकर दिया बड़ा बयान
टीवी पर कैसे देख सकते हैं लाइव?
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 मैच आप टीवी पर देखना चाहते हैं तो आपको स्टार स्पोर्ट्स का रुख करना होगा.
मोबाईल पर कैसे देखें?
मोबाईल पर भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 मैच का मजा लेने के लिए आप जियो हॉटस्टार एप को डाउनलोड कर सकते हैं. यह आईफोन और एंड्रॉयड दोनों पर उपलब्ध है.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 टीमें-
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर.
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, मार्को जानसन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, ओटनील बार्टमैन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us