/newsnation/media/media_files/2025/12/04/mohammed-shami-2025-12-04-22-51-40.jpg)
Mohammed Shami
Mohammed Shami: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आखिरी बार टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में फरवरी में खेलते नजर आए थे. तब से शमी टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल रहा है. हालांकि शमी घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन से सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खिंचने की कोशिश कर रहे हैं. अब घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में शमी ने गेंद से कहर बरपाया है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी का धमाल
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-सी में बंगाल की ओर से सर्विसेज के खिलाफ मैच खेला था. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में सर्विसेज की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 18.2 ओवरों में 165 रनों पर सिमट गई, जिसमें मोहम्मद शमी की अहम भूमिका रही.
यह भी पढ़ें: Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की वजह से बदलना पड़ा टी20 मैच का वेन्यू, जाने क्या है पूरा मामला
मोहम्मद शमी ने लिए 4 विकेट
मोहम्मद शमी ने इस मैच में 3.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. बंगाल की टीम ने 166 रनों क लक्ष्य को 15.1 ओवरों में सिर्फ 13 रन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. शमी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं और 19.44 की औसत से कुल 9 विकेट अपने नाम किए हैं.
Mohammed Shami vs Services in #SMAT today:
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 4, 2025
✅ 4 for 13
✅ Player of the Match
✅ Bengal win by 7 wickets pic.twitter.com/WYqmB2r6wm
टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी टीम इंडिया में वापसी के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही है. शमी ने आखिरी बार फरवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी में खेले थे. इस टूर्नामेंट में शमी का प्रदर्शन शानदार रहा था और टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियन बनी थी. फैंस शमी को टीम इंडिया में वापसी की मांग कर रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि शमी की टीम इंडिया में वापसी कब होती है.
यह भी पढ़ें: ये हैं विशाखापत्तनम में सबसे ज्यादा ODI रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, नंबर-1 पर हैं विराट कोहली
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us