logo-image

Mohammed Shami : मिचेल मार्श की वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने वाली हरकत से आहत हुए हैं शमी, कह दी ये बड़ी बात

Mitchell Marsh With WC Trophy : वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद मिचेल मार्श की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वह वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखकर बैठे हुए नजर आ रहे थे. इस पर अब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का रिएक्शन आया है.

Updated on: 24 Nov 2023, 04:10 PM

नई दिल्ली:

Mohammed Shami On Mitchell Marsh : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मिचेल मार्श की वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने वाली फोटो पर नाराजगी जाहिर की है. शमी ने कहा है कि उन्हें यह तस्वीर देखकर बेहद दुख हुआ. दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 चैंपियन बनने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के जश्न की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई. उसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचले मार्श का भी एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसमें वह वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखकर फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद काफी इस पर बवाल मचा था. भारतीय फैंस ने इसे लेकर मिचेल मार्श को खूब ट्रोल भी किया था.

जब कुछ रिपोटर्स ने गुरुवार को मोहम्मद शमी से बातचीत करते हुए इस फोटो पर उनका रिएक्शन मांगा तो भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, 'मैं आहत हुआ. वह ट्रॉफी जिसके लिए दुनियाभर की टीमें लड़ रही थी, ट्रॉफी जिसे आप अपने सिर पर रखकर उठाना चाहते हैं, उस पर पैर रखना वाकई दुखी करने वाला था.'

यह भी पढ़ें: VIDEO : कप्तानी छोड़ने के बाद क्या बाबर आजम के साथ हुआ बुरा बर्ताव? सामने उड़ाए गए पैसे, वजह कर देगी हैरान

वहीं मोहम्मद शमी ने इस दौरान वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती चार मुकाबलों में प्लेइंग-11 में शामिल न किए जाने को लेकर पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'जब आपको 4 मैचों के प्लेइंग11 में जगह नहीं मिलती है तो आपको मानसिक तौर पर मजबूत होना पड़ता है. कई बार आप बहुत ज्यादा दबाव में भी जा जाते हो, लेकिन जब टीम अच्छा परफॉर्म रही होती है तो आपको खुशी मिलती है.'

यह भी पढ़ें: Rinku Singh : रिंकू सिंह के विनिंग सिक्स का मजा हुआ किरकिरा, इस वजह से खाते में नहीं जुड़ा कोई रन

वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने मचाया था धमाल

मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने महज 7 मुकाबलों में 24 विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्हें 3 बार 'प्लेयर ऑफ भी मैच' भी चुना गया. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेना है. शमी ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया. वह अब भारत के सबसे चहेते क्रिकेटर्स की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं. 

यह भी पढ़ें: 'पापा रूम में हैं, उन्हें मुस्कुराने में अभी...' समायरा का VIDEO जीत लेगा आपका दिल