Advertisment

'पापा रूम में हैं, उन्हें मुस्कुराने में अभी...' समायरा का VIDEO जीत लेगा आपका दिल

Rohit Sharma Daughter Samaira Viral Video : रोहित शर्मा की बेटी समायरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने पापा का हाल-चाल बता रही हैं. तो आइए आपको भी दिखाते हैं समायरा का ये प्यारा सा वीडियो...

Advertisment
author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Rohit Sharma Daughter Samaira Viral Video

Rohit Sharma Daughter Samaira Viral Video( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Rohit Sharma Daughter Samaira Viral Video : वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित लगभग सभी अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया है. वह ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. अब इस बीच रोहित शर्मा की बेटी समायरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने पापा का हाल-चाल बता रही हैं. तो आइए आपको भी दिखाते हैं समायरा का ये प्यारा सा वीडियो...

Advertisment

समायरा ने बताया रोहित शर्मा का हाल

वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा को मुंबई एयरपोर्ट पर कैप्चर किया गया था. इसके बाद से ना तो उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किया है और ना ही कहीं दिखे हैं. मगर, अब उनकी बेटी समायरा शर्मा ने हिटमैन के हाल-चाल दिए. असल में, सोशल मीडिया पर एक यूजर ने वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें Rohit Sharma की पत्नी रितिका और उनकी बेटी समायरा (Samaira) सामान के साथ कहीं जाती हुई दिखाई दे रही हैं. इस दौरान जब समायरा से यह पूछा जाता है कि आपके पापा कहां हैं? इसपर समायरा कहती हैं, ‘वह कमरे में हैं और अब वह लगभग पॉजिटिव हैं. एक महीने के अंदर ही वह फिर से हसेंगे.’

Advertisment

ये भी पढ़ें : IPL 2024: भारत से वर्ल्ड कप छीनने वाले ट्रेविस हेड पर होगी पैसों की बारिश,आईपीएल ऑक्शन में होंगे शामिल

फाइनल हारने के बाद टूट गए हिटमैन

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया और लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची. मगर, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के साथ ही भारत का ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. घरेलू फैंस के सामने इस हार ने कप्तान रोहित शर्मा को बहुत ही ज्यादा आहत किया और मैदान पर अपने आंसू रोक नहीं पाए थे. इसके बाद वह ड्रेसिंग रूम में गए, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाकर पूरी टीम को मोटिवेट किया था.

Advertisment

टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की और खेले गए 11 मैचों में 54.27 के औसत से 597 रन बनाए. इस दौरान भले ही उनके बल्ले से शतक नहीं आया, मगर उन्होंने टीम को मजबूत शुरुआत देकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. 

ये भी पढ़ें : Ben Stokes : बेन स्टोक्स ने CSK को दिया बड़ा झटका, इस कारण IPL 2024 से वापस लिया नाम

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi hitman-rohit-sharma Ritika Sajdeh rohit sharma captaincy samaira sharma on rohit sharma ODI World Cup Samaira Sharma world cup news rohit sharma daughter samaira rohit sharma daughter said
Advertisment
Advertisment