IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह के बिना खेलने उतरी है. ऐसे में गेंदबाजी डिपार्टमेंट की कमान मोहम्मद सिराज के कंधों पर आ गई. 31 वर्षीय पेसर ने निराश नहीं किया. उन्होंने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से सबको बताया कि वह इस टीम के लिए कितने अहम हैं. उनसे जुड़ा एक आंकड़ा सामने आ रहा है. जिसके मुताबिक सिराज बुमराह के बिना अधिक प्रभावशाली साबित होते हैं.
बुमराह के बिना घातक होते हैं सिराज
मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट की पहली पारी में कहर बरपा दिया. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 16.2 ओवर में 86 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. जिसमें इंग्लिश कैप्टन ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक व जेमी स्मिथ जैसे धुरंधरों के विकेट शामिल थे. सिराज के बेहतरीन स्पेल की जमकर सराहना हो रही है. इंग्लैंड को पहली पारी में जल्दी समेटने में इस गेंदबाजी का योगदान सबसे ज्यादा रहा. उन्होंने भारत को जसप्रीत बुमराह की कमी महसूस नहीं होने दी.
इससे पहले एजबेस्टन टेस्ट में भी उन्होंने ऐसा ही कमाल किया था. जहां बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 6 विकेट हासिल किए. टीम इंडिया को इस मैच में जीत मिली थी. आंकड़ों के अनुसार जसप्रीत बुमराह के टीम में रहते मोहम्मद सिराज का टेस्ट में औसत 35 का रहता है. वहीं बुमराह के बगैर वह 25.59 के लाजवाब औसत से विकेट चटकाते हैं.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज के बाद इन भारतीय खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज, खराब प्रदर्शन का भुगतना पड़ सकता है खामियाजा
इंग्लैंड सीरीज में कमाल का प्रदर्शन
इंग्लैंड सीरीज मोहम्मद सिराज के लिए काफी कमाल की गुजरी है. उन्होंने अब तक पांच टेस्ट मैच खेले हैं. जिसकी 9 पारियों में उन्होंने कुल 18 विकेट हासिल किए हैं. सिराज ने पांचवें टेस्ट के दौरान बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ा. जिनके नाम इस श्रृंखला में 17 विकेट दर्ज है. बेन यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. बता दें कि इस सीरीज में अब तक मोहम्मद सिराज 155.2 ओवर डाल चुके हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 200 विकेट
टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद सिराज पिछले कुछ सालों से तीनों फॉर्मैट में अपना योगदान दे रहे हैं. इंग्लैंड के विरुद्ध अंतिम टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए.
ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj Record: मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट में किया कमाल, ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम