'उनके जैसा कोई नहीं ', केएल राहुल को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कही ये बात, आलोचकों को आड़े हाथों लिया

केएल राहुल ने वेस्टइंडीज सीरीज के पहले मुकाबले की पहली ही पारी में सेंचुरी ठोक दी. उनकी शानदार बल्लेबाजी को देख पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने उनकी जमकर तारीफ की.

केएल राहुल ने वेस्टइंडीज सीरीज के पहले मुकाबले की पहली ही पारी में सेंचुरी ठोक दी. उनकी शानदार बल्लेबाजी को देख पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने उनकी जमकर तारीफ की.

author-image
Raj Kiran
New Update
Mohammad Kaif slams KL Rahuls critics says there's no one like him

'उनके जैसा कोई नहीं ', केएल राहुल को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कही ये बात, आलोचकों को आड़े हाथों लिया Photograph: (X)

दो मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत भारत और वेस्टइंडीज अहमदाबाद में पहला मैच खेल रही है. दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. पहली पारी में टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 448 रन बना लिए थे. रविंद्र जडेजा शतक बनाकर नाबाद हैं. उनके साथ वॉशिंगटन सुंदर मौजूद हैं.

Advertisment

इससे पहले दिन की शुरुआत में केएल राहुल ने अपना 11वां सैंकड़ा जड़ा. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की. साथ ही केएल के आलोचकों को भी आड़े हाथों लिया. 

केएल को लेकर बोले मोहम्मद कैफ

केएल राहुल ने अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में 190 बॉल का सामना करके शतक ठोका. उन्होंने 197 गेंदों पर 100 रनों की अपनी पारी में 12 चौके जड़े. उनकी इस पारी की जमकर सराहना हो रही है. गौरतलब है कि केएल ने अपनी पारी के दौरान गजब के धैर्य और समर्पण का परिचय दिया.

भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने उन्हें लेकर कहा कि उनकी सबसे बड़ी ताकत उनका विश्वास और कड़ी मेहनत है. साथ ही 44 वर्षीय दिग्गज का कहना था कि केएल जैसे ही कुछ पारियों में रन बनाते हैं, उनके आलोचकों की राय बदल जाती है. 

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के वाइस कैप्टन रविंद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाज, वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ दिया अर्धशतक

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कही ये बात

मोहम्मद कैफ ने शुक्रवार 3 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक खास पोस्ट डाला. जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के शतकवीर केएल राहुल को लेकर कहा,

"कुछ पारियों में रन बनाने के बाद राय कैसे बदल जाती है. अब उनके आलोचक कह रहे हैं कि उनके जैसा कोई नहीं है. याद रखें, केएल राहुल की ताकत उनका विश्वास और कड़ी मेहनत है. यही उन्हें हर डाउनफॉल के बाद उठने और दबाव के बावजूद अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है".

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: 'उसे बैन करो', पाकिस्तान की सना मीर के 'आजाद कश्मीर' वाले बयान पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

India vs West Indies Ind Vs Wi Mohammad Kaif Statement mohammad kaif KL Rahul West Indies kl rahul century kl-rahul
Advertisment