Mitchell Starc: भारत के साथ खेले गए मेलबर्न टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की, जिसमें उनके तेज गेंदबाजों का अहम योगदान रहा. लेकिन, अब सिडनी टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि उनके सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पूरी तरह फिट नहीं हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो चोटिल होने की संभावना के चलते उनके सिडनी टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है.
क्या पूरी तरह फिट नहीं हैं Mitchell Starc?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मेलबर्न टेस्ट मैच के आखिरी दिन मिचेल स्टार्क ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन इस बीच उन्हें बार-बार कमर को पकड़ते हुए देखा गया था. उनके फिटनेस पर वैसे तो कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन हेज कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बताया है कि, “स्पष्ट रूप से स्टार्क को कुछ खास बीमारी है.” यानी स्टार्क इंजरी से जूझ रहे हैं. अब ये इंजरी कितनी सीरियस है इसके बारे में कहा नहीं जा सकता है. अगर मिचेल स्टार्क भी सिडनी टेस्ट से बाहर रहते हैं तो फिर से ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका हो सकता है.
सिडनी टेस्ट खेलेंगे या नहीं स्टार्क?
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया चैनल के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया पांचवें टेस्ट में मिचेल स्टार्क के खेलने पर फैसला गुरुवार से पहले नहीं आएगा या फिर सिडनी टेस्ट की सुबह ही स्टार्क के खेलने को लेकर फैसला लिया जाएगा. हालांकि, ये बात तो तय है कि ऑस्ट्रेलिया अपने इस अनुभवी गेंदबाज को लेकर जरा भी रिस्क नहीं लेना चाहेगा. गौरतलब है कि जोश हेजलवुड पहले ही फिटनेस संबंधी कारणों के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं.
2-1 से आगे है ऑस्ट्रेलिया
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता था, लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया ने कमाल दिखाया और 4 मैचों के बाद सीरीज में कंगारू टीम 2-1 से आगे है. सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में 3 जनवरी से 7 जनवरी तक खेली जाएगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई को चैंपियन बनाएंगे उनके ये 3 विदेशी खिलाड़ी, लिस्ट में 19 साल का खिलाड़ी भी शामिल
ये भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal: LIVE मैच में हुआ बवाल, नॉटआउट यशस्वी को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की चीटिंग!