IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से चेन्नई सुपर किंग्स ने अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों को खरीदकर एक बेहतरीन टीम तैयार की है, जो उन्हें अपकमिंग सीजन में 6वीं ट्रॉफी जिता सकती है. लेकिन, इस आर्टिकल में हम आपको चेन्नई के 3 ऐसे विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो चेन्नई को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे.
IPL 2025 में CSK को चैंपियन बनाएंगे 3 विदेशी खिलाड़ी
1- डेवॉन कॉन्वे
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में RTM का इस्तेमाल किया. कॉन्वे ने पिछले सीजनों में चेन्नई के लिए कमाल की बल्लेबाजी की है. ओपनिंग करते हुए उन्होंने लगभग हर मुकाबले में अच्छी शुरुआत दी और अपकमिंग सीजन में भी उनसे ऐसी ही उम्मीद रहेगी.
कॉन्वे ने अब तक आईपीएल में 23 मैच खेले हैं, जिसमें 141.28 की स्ट्राइक रेट और 48.63 के औसत से 924 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक निकले हैं.
2- मथीशा पथिराना
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 करोड़ रुपये खर्च करके मथीशा पथिराना को खरीदा है. ये श्रीलंकाई तेज गेंदबाज है, जिसके सामने बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होना होता है. पथिराना 2022 से ही चेन्नई का हिस्सा हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल में 20 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 17.41 के औसत से 34 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 7.88 की इकोनॉमी से रन लुटाए. इस बात में कोई संदेह नहीं है कि पथिराना अगले सीजन में CSK की हर प्लेइंग-इलेवन का हिस्सा होंगे और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे.
3- नूर अहमद
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर नूर अहमद भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. नूर एक कमाल के स्पिनर हैं, जो विपक्षी टीम के गेंदबाजों के होश उड़ा सकते हैं.
इस युवा खिलाड़ी ने अपने छोटे से करियर में अब तक कई शानदार प्रदर्शन किए हैं. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में नूर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था. ऐसे में अब ये युवा खिलाड़ी चेन्नई को भी उसकी अगली ट्रॉफी जिताने में मदद कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं RCB के 3 सबसे खतरनाक विदेशी खिलाड़ी, एक तो KKR को बना चुका है चैंपियन