/newsnation/media/media_files/2025/11/22/mitchell-starc-complete-10-wicket-haul-during-perth-test-day-2-against-england-in-ashes-2025-2025-11-22-11-59-39.jpg)
Mitchell Starc complete 10 wicket haul during perth test day 2 against england in ashes 2025
Mitchell Starc 10 Wicket Haul: एशेज 2025 का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है. जहां, मिचेल स्टार्क नाम के तूफान ने इंग्लिश खेमे को परेशान कर रखा है. पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन स्टार्क विकेटचटकाऊ गेंदबाजी करते दिखे और उन्होंने 3 विकेट झटककर इस मैच में अपना 10 विकेट हॉल पूरा कर लिया है. आइए जानते हैं कि अब तक स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर में ऐसा कितनी बार किया है.
मिचेल स्टार्क ने पर्थ में लिया 10 विकेट हॉल
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में एशेज सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने पहली पारी में इंग्लैंड के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं, जब दूसरी पारी में वह गेंदबाजी करने आए, तो एक बार फिर विकेटचटकाऊ गेंदबाजी करते दिखे और 3 विकेट झटक लिए. इसी के साथ स्टार्क ने पर्थ टेस्ट मैच में अपना 10 विकेट हॉल पूरा कर लिया है.
कितनी बार टेस्ट में ले चुके हैं 10 विकेट हॉल?
मिचेल स्टार्क एक कमाल के गेंदबाज हैं. 36 साल के स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 101* टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 26.60 के औसत से 412 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान स्टार्क ने 17 फाइव विकेट हॉल लिए हैं और 3 बार उन्होंने 10 विकेट हॉल भी लिए हैं.
WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने मिचेल स्टार्क पर्थ टेस्ट मैच शुरू होने से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 191 विकेट ले चुके थे. पर्थ टेस्ट की पहली पारी में स्टार्क ने 7 विकेट चटकाए और फिर दूसरी पारी में दूसरा विकेट लेते ही उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए. यहां देखें WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट:-
नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) - 219 विकेट
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) - 215 विकेट
मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) - 201* विकेट
रविचंद्रन अश्विन (भारत) - 195 विकेट
जसप्रीत बुमराह (भारत) - 183* विकेट
ये भी पढ़ें: KL Rahul Catch Drop: जसप्रीत बुमराह की मेहनत पर केएल राहुल ने फेरा पानी, टपकाया आसान कैच, फैंस ने लगा डाली क्लास
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us