KL Rahul Catch Drop: जसप्रीत बुमराह की मेहनत पर केएल राहुल ने फेरा पानी, टपकाया आसान कैच, फैंस ने लगा डाली क्लास

KL Rahul Catch Drop: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले में केएल राहुल ने एडन मारक्रम का आसान सा कैच छोड़ दिया. जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया.

KL Rahul Catch Drop: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले में केएल राहुल ने एडन मारक्रम का आसान सा कैच छोड़ दिया. जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया.

author-image
Mohit Kumar
New Update
KL Rahul Catch Drop: जसप्रीत बुमराह की मेहनत पर केएल राहुल ने फेरा पानी, गेंदबाज का रिएक्शन हुआ वायरल

KL Rahul Catch Drop: जसप्रीत बुमराह की मेहनत पर केएल राहुल ने फेरा पानी, गेंदबाज का रिएक्शन हुआ वायरल

KL Rahul Catch Drop: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले में केएल राहुल ने एडन मारक्रम का आसान सा कैच छोड़ दिया. जसप्रीत बुमराह लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, खेल के 1 घंटे तक भी टीम इंडिया को कोई विकेट नहीं मिला. ऐसे में जब एक मौका बना तो केएल राहुल ने उसे जाने दिया. जिस पर बुमराह तो गुस्सा हुए ही, सोशल मीडिया पर भी फैंस ने खराब फील्डिंग को लेकर खरी-खोटी सुनाई. 

Advertisment

केएल राहुल ने ऐसे छोड़ा कैच 

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की पारी के 7वें ओवर में जसप्रीत बुमराह अटैक पर आए. दूसरी गेंद पर उन्होंने एडन मारक्रम को ऑफ स्टम्प की गेंद पर छकाया. अफ्रीकी बल्लेबाज ने डिफेंस करने की कोशिश की, लेकिन गेंद बलेब का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप पर गई. जहां केएल राहुल फील्डिंग कर रहे थे,  गेंद उनके बाएं हाथ की तरफ गए. राहुल गेंद की लाइन में आए लेकिन संतुलन नहीं बनने के कारण कैच नहीं लपक पाए. 

बुमराह और फैंस हुआ नाराज 

केएल राहुल के कैच को गिराते ही कैमरा जसप्रीत बुमराह की ओर गया, वह गुस्से में थे लेकिन कुछ बोले नहीं. सिर्फ दांत पीसकर वापस अपने रन रप पर चले गए. वहीं सोशल मीडिया पर फैंस ने केएल राहुल को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि राहुल जरूरत के वक्त कभी काम नहीं आते हैं. उनको लेकर काफी मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं, जिसका नमूना आप नीचे देख सकते हैं. 

यहां देखें फैंस के रिएक्शन - 

विकेट को तरस रही है टीम इंडिया 

गुवाहाटी में पहले घंटे का खेल खत्म हो चुका है, 12 ओवर की बल्लेबाजी में दक्षिण अफ्रीका ने 34 रन जोड़ लिए हैं. एडन मारक्रम और रयान रिकल्टन ने क्रमश: 11 और 15 रन का योगदान दिया है जसप्रीत बुमराह ने 6 ओवर में 7 रन दिन, मोहम्मद सिराज ने 5 ओवर में 15 रन लुटाए हैं. 

यह भी पढ़ें -  IND vs SA 2nd Test: टेस्ट में भारत के 38वें कप्तान बने ऋषभ पंत, जानिए 98 साल में किन-किन खिलाड़ियों ने की कप्तानी

KL Rahul
Advertisment