IND vs SA 2nd Test: टेस्ट में भारत के 38वें कप्तान बने ऋषभ पंत, जानिए 98 साल में किन-किन खिलाड़ियों ने की कप्तानी

IND vs SA 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने 25 जून 1923 को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला खेला था. तब से लेकर अबतक 38 खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं.

IND vs SA 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने 25 जून 1923 को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला खेला था. तब से लेकर अबतक 38 खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं.

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs SA 2nd Test: टेस्ट में भारत के 38वें कप्तान बने ऋषभ पंत, जानिए अबतक किन खिलाड़ियों ने की टीम इंडिया की कप्तानी

IND vs SA 2nd Test: टेस्ट में भारत के 38वें कप्तान बने ऋषभ पंत, जानिए अबतक किन खिलाड़ियों ने की टीम इंडिया की कप्तानी

IND vs SA 2nd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में टेस्ट मैच शुरू हो चुका है, 2 मैच की टेस्ट सीरीज का यह दूसरा मैच है. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस मुकाबले में पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है. नियमित कप्तान शुभमन गिल के चोटिल हो जाने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी सौंप दी गई है. ऋषभ टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले 38वें खिलाड़ी बने हैं आइए जानते हैं अबतक किन खिलाड़ियों ने भारत को लीड किया है. 

Advertisment

38वें भारतीय टेस्ट कप्तान बने ऋषभ पंत 

भारतीय क्रिकेट टीम ने 25 जून 1923 को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला खेला था. तब टीम इंडिया की कप्तानी सी.के. नायडू ने की थी. यानि अबतक 98 साल के इतिहास में 38 खिलाड़ियों ने टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभाली है. इसमें नियमित और अस्थायी कप्तान मौजूद हैं. विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, सौरव गांगुली, कपिल देव, लाल अमरनाथ, रवि शास्त्री में इनमें सबसे उल्लेखनीय नाम है. 

भारत के सभी टेस्ट कप्तान

1. सी.के. नायडू
2. विजयनगरम
3. इफ्तिखार पटौदी
4. लाला अमरनाथ
5. विजय हजारे
6. वीनू मांकड़
7. गुलाम अहमद
8. पोली उमरीगर
9. हेमू अधिकारी
10. दत्ता गायकवाड़
11. पंकज रॉय
12. गुलाबराय रामचंद
13. नारी ठेकेदार
14. मंसूर अली खान पटौदी
15. चंदू बोर्डे
16. अजित वाडेकर
17. एस वेंकटराघवन
18. सुनील गावस्कर
19. बिशन सिंह बेदी
20. गुंडप्पा विश्वनाथ
21. कपिल देव
22. दिलीप वेंगसरकर
23. रवि शास्त्री
24. कृष्णमाचारी श्रीकांत
25. मोहम्मद अज़हरुद्दीन
26. सचिन तेंदुलकर
27. सौरव गांगुली
28. राहुल द्रविड़
29. वीरेंद्र सहवाग
30. अनिल कुंबले
31. एम.एस. धोनी
32. विराट कोहली
33. अजिंक्य रहाणे
34. के.एल. राहुल
35. रोहित शर्मा
36. जसप्रीत बुमराह
37. शुभमन गिल
38. ऋषभ पंत*

यह भी पढ़ें - IND vs SA: वनडे और टी-20 सीरीज के लिए हुआ साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान, जानिए कौन बना कप्तान?

शुभमन के चोटिल होने पर ऋषभ को मिली कप्तानी

 ऋषभ पंत को शुभमन गिल के चोटिल होने की वजह से यह जिम्मेदारी मिली है. कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान स्वीप शॉट खेलते हुए उनकी गर्दन में दर्द हुआ. जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. गिल को वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वह गुवाहाटी में टीम इंडिया के साथ ही आए थे. लेकिन हालात में कुछ खस सुधार नहीं होने के चलते टीम से रिलीज कर दिया गया, जानकारी के अनुसार गिल मुंबई में डॉक्टर से मुलाकात करने वाले हैं. 

दक्षिण अफ्रीका कर रही है बल्लेबाजी 

बात की जाए दूसरे टेस्ट की तो दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. रयान रिकल्टन और एडन मारक्रम क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों ने मिलकर 3 ओवर में 10 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. 

यह भी पढ़ें - Smriti Mandhana Wedding: स्मृति मंधाना की हल्दी सेरेमनी में खूब जमा रंग, जेमिमा, शेफाली और राधा ने जमकर किया डांस, देखें वीडियो

Rishabh Pant ind-vs-sa
Advertisment