/newsnation/media/media_files/2025/11/21/ind-vs-sa-south-african-announced-full-strength-odi-and-t20i-squads-2025-11-21-18-17-47.jpg)
IND vs SA South African announced full-strength odi and t20i squads
IND vs SA: साउथ अफ्रीका की टीम इस वक्त भारत दौरे पर है. जहां, फिलहाल 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. मगर, इसके बाद 30 नवंबर से लिमिटेड ओवर सीरीज खेली जाने वाली है, जिसके लिए साउथ अफ्रीका ने वनडे और टी-20 टीम का ऐलान कर दिया है. जहां, वनडे टीम की कमान टेम्बा बावुमा को सौंपी गई है, वहीं टी-20 टीम की कप्तानी एडेन-मार्करम करते नजर आएंगे.
साउथ अफ्रीका ने किया वनडे और टी-20 टीम का ऐलान
साउथ अफ्रीका मेन्स टीम के सिलेक्शन कमिटी ने भारत के साथ खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. स्टार क्रिकेटर एडेन मारक्रम की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है, जिन्हें पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज में टीम की कमान संभालने के बाद आराम दिया गया था.
वह डोनोवन फेरेरा की जगह कप्तानी संभालेंगे. मारक्रम वनडे टीम का भी हिस्सा हैं. बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर केशव महाराज भी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रहने के बाद लिमिटेड ओवरों की टीम में लौट आए हैं. वहीं, वनडे टीम की कप्तानी टेम्बा बावुमा संभालेंगे.
🚨 SQUAD ANNOUNCEMENT 🚨
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) November 21, 2025
The South African Men’s selection panel has announced full-strength squads for the upcoming white-ball tour against India.
One-Day International (ODI) captain Temba Bavuma will lead the side in the three-match ODI series from 30 November - 06… pic.twitter.com/fyVcdWlH8T
ऐसी है लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए साउथअ फ्रीका की टीमें
साउथ अफ्रीका वनडे टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटिनिल बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डिकॉक, टोनी डी जोर्जी, रुबिन हरमन, मार्को यानसन, केशव महाराज, एडेन मारक्रम, लुंगी एनगिडी, रियान रिकेलटन, प्रेनेलन सुब्रायन.
साउथ अफ्रीका टी20 टीम: एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटिनिल बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डिकॉक, टोनी डी जोर्जी, डोनोवन फेरेरिया, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, ट्रिस्टन स्टब्स.
ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: ऐसा रहा पर्थ टेस्ट का पहला दिन, 172 पर सिमटी इंग्लैंड, तो ऑलआउट होने से बाल-बाल बची ऑस्ट्रेलिया
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने खेली एक और आतिशी पारी, सेमीफाइनल में इतने रन बनाकर हुए OUT
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us