/newsnation/media/media_files/2025/11/22/ind-vs-sa-2nd-test-bcci-break-148-year-old-tradition-2025-11-22-10-39-38.jpg)
IND vs SA 2nd Test: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट बना ऐतिहासिक, BCCI ने गुवाहाटी में तोड़ी 148 साल पुरानी परंपरा Photograph: (Source - Jio Hotstar)
IND vs SA 2nd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. 2 मैच की शृंखला का यह आखिरी मैच है, 1-0 से पिछड़ रही टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है. हालंकी इस टेस्ट के मायने जीत और हार से परे है क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक फैसले के कारण गुवाहाटी में जारी यह मैच ऐतिहासिक बन गया है. बीसीसीआई ने अंग्रेजों की 148 साल पुरानी परंपरा को तोड़ दिया है.
बीसीसीआई ने तोड़ी परंपरा
22 नवंबर की तारीख टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से खास है, क्योंकि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले में लंच ब्रेक से पहले टी-ब्रेक लिया जाएगा. अबतक चली आ रही परंपरा के अनुसार मैच के पहले सत्र के खत्म होने के बाद 40 मिनट का लंच ब्रेक लिया जाता है. फिर दूसरे सत्र के बाद 20 मिनट का टी-ब्रेक होता है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1877 में पहला मैच खेला गया था, तब से लेकर अबतक यह परंपरा जारी है.
यह भी पढ़ें - KL Rahul Catch Drop: जसप्रीत बुमराह की मेहनत पर केएल राहुल ने फेरा पानी, टपकाया आसान कैच, फैंस ने लगा डाली क्लास
गुवाहाटी टेस्ट की टाइमिंग
लंच ब्रेक और टी-ब्रेक के समय में बदलाव के अलावा गुवाहाटी टेस्ट की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है. भारत में टेस्ट मैच की शुरुआत 9:30 बजे से होती है. फिर 11:30 से 12:10 तक लंच ब्रेक चलता है. 12:10 से 2:10 तक दूसरा सेशन होता है. 20 मिनट के चाय-ब्रेक के बाद 2:30 से लेकर 4:30 तक अंतिम सेशन होता है.
लेकिन गुवाहाटी टेस्ट 9 बजे शुरू हुआ है, ऐसे में पहला सत्र 9 से 11 बजे तक चलेगा, फिर 20 मिनट का टी-ब्रेक लिया जाएगा. 11:20 से लेकर 1:20 तक दूसरे सत्र का खेल होगा. फिर 40 मिनट के भोजन काल के बाद 2 से 4 बजे तक अंतिम सत्र चलेगा.
विकेट को तरसी टीम इंडिया
बात की जाए मैच की तो, दक्षिण अफ्रीका पहले बल्लेबाजी कर रही है. खबर लिखने तक 26 ओवर का खेल हो चुका है. एडन मारक्रम और रयान रिकल्टन ने क्रमश: 38 और 35 रन का योगदान देकर टीम का संयुक्त स्कोर 82 तक पहुंचा दिया है. पहले सेशन का खेल खत्म हो चुका है, टीम इंडिया को अब विकेटों की सख्त जरूरत है.
यह भी पढ़ें - IND vs SA 2nd Test: टेस्ट में भारत के 38वें कप्तान बने ऋषभ पंत, जानिए 98 साल में किन-किन खिलाड़ियों ने की कप्तानी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us