/newsnation/media/media_files/2025/07/11/mitchell-starc-2025-07-11-12-00-10.jpg)
Mitchell Starc Record: इतिहास रचने के करीब मिचेल स्टार्क, अपने 100वें टेस्ट में बना सकते हैं ये बड़ा कीर्तिमान Photograph: (X)
Mitchell Starc Record: ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म पेसर मिचेल स्टार्क इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर हैं. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. जिसके तहत तीसरा टेस्ट 13 जुलाई से खेला जाएगा. श्रृंखला का अंतिम मुकाबला जमैका में आयोजित किया जाएगा.
यह मैच स्टार्क के लिए बेहद खास होने वाला है. जहां वह 100वीं दफा ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट कैप पहनकर उतरेंगे. इस ऐतिहासिक मैच में 35 वर्षीय गेंदबाज एक और महारिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
100वां टेस्ट खेलेंगे मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क 100 टेस्ट मैच खेलने वाले महज 12वें तेज गेंदबाज बनेंगे. साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के दूसरे पेसर होंगे. जिन्होंने क्रिकेट के सबसे मुश्किल फॉर्मैट में इस आंकड़े को छुआ. उनसे पहले ग्लेन मैकग्रा ही ये कारनामा कर पाए हैं. स्टार्क का करियर बाकी तेज गेंदबाजों की ही तरह चोटों से काफी प्रभावित रहा है. मगर ये ऑस्ट्रेलियाई पेसर हर बार कमबैक करने में सफल रहे हैं.
35 की उम्र में भी ये लेफ्ट आर्म पेसर 145 की किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. जोकि अविश्वसनीय है. अक्सर तेज गेंदबाजों की स्पीड इतनी उम्र में आकर कम हो जाती है. मगर मिचेल स्टार्क ने अपने अनुशासन और कड़ी मेहनत की बदौलत इस मुश्किल को भी आसान बनाया. उन्होंने टेस्ट के लिए कई सालों तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट से भी दूरी बनाए रखी. जो उनके समर्पण को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें: 'मैंने उनसे टिप्स लिए', नीतीश कुमार रेड्डी ने खोला अपनी शानदार गेंदबाजी का राज, इस खिलाड़ी को दिया श्रेय
महारिकॉर्ड बनाने के भी करीब
ऑस्ट्रेलिया के महानतम तेज गेंदबाजों में से एक मिचेल स्टार्क ने अब तक 99 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसकी 190 पारियों में उनके नाम 395 विकेट दर्ज है. अगर वह पांच विकेट ले लेते हैं, तो 400 विकेट पूरे कर लेंगे. क्रिकेट इतिहास में केवल दो ही फास्ट बॉलर ये कर पाए हैं. उनसे पहले वसीम अकरम (409) और ग्लेन मैकग्रा (451) इस आंकड़े को छू सके हैं.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Mitchell Starc will join an illustrious club of fast bowlers to play 100 Tests, but how does he stack up?
— cricket.com.au (@cricketcomau) July 11, 2025
More on his amazing achievement: https://t.co/NxjjillPMIpic.twitter.com/pmvx1ZL1Gt
ये भी पढ़ें: 'मुश्किल कैच को आसान बना दिया', ध्रुव जुरेल की विकेटकीपिंग के फैन हुए दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत से बेहतर बताया