NZ vs WI: मिचेल सेंटनर और जैकब डफी ने रचा नया कीर्तिमान, न्यूजीलैंड के लिए पहली बार हुआ ऐसा

NZ vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर और जैकब डफी ने 10वें विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी कर एक बड़ा कीर्तिमान बनाया.

NZ vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर और जैकब डफी ने 10वें विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी कर एक बड़ा कीर्तिमान बनाया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mitchell Santner

Mitchell Santner

NZ vs WI: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला टी20 मैच बेहद ही रोमांच रहा, लेकिन आखिरी में वेस्टइंडीज बाजी मारी और न्यूजीलैंड को 7 रन से हराया. न्यूजीलैंड को भले ही हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम के लिए जैकब डफी और मिचेल सेंटनर ने एक बड़ा कीर्तिमान रच दिया.न्यूजीलैंड के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, जो इन दोनों बल्लेबाजों ने कर दिखाया। दोनों ने अब से करीब 6 साल पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया। 

Advertisment

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 6 विकेट पर 164 रन बनाए. कप्तान शे होप ने 39 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. इसके बाद नीचले क्रम में रॉवमैन पॉवेल 23 बॉल पर 33 रन जड़ दिए. हालांकि इसके अलावा वेस्टइंडीज का कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. इसके बाद वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य दिया. 

यह भी पढ़ें:  'जूनियर प्लेयर्स को मारतीं हैं', बांग्लादेश के महिला कप्तान पर उनके खिलाड़ी ने लगाए गंभीर आरोप, BCB का या रिएक्शन

107 रन पर न्यूजीलैंड के गिर गए थे 9 विकेट

वेस्टइंडीज के लिए 165 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने 17 ओवर्स में 107 रनों पर ही 9 विकेट गंवा दिए, जिसके बाद लगा कि न्यूजीलैंड की टीम किसी भी वक्त यह मुकाबला हार जाएगी, लेकिन टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर ने पारी संभाली और तूफानी बल्लेबाजी करने लगे. जैकब डफी भी दूसरे छोर पर टिके रहे. हालांकि जैकब डफी ने इस दौरान एक रन बनाए, लेकिन सेंटनर ने 28 गेंदों पर 55 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए.

मिचेल सेंटनर और जैकब डफी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

मिचेल सेंटनर और जैकब डफी के बीच 10वें विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी हुई. यह टी20 इंटरनेशनल में 10वें विकेट के लिए न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले साल 2019 में श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी और सेठ रेंस ने 36 रनों की पार्टनरशिप की थी, लेकिन अब यह रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया है. सेंटनर और जैकब ने 50 रनों की साझेदारी सिर्फ 20 गेंदों पर की. हालांकि फिर भी न्यूजीलैंड को 7 रन से हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें:  Mohammed Shami: मोहम्मद शमी के लिए बंद हो गए Team India के दरवाजे? IND vs SA टेस्ट सीरीज में नहीं मिला मौका

Jacob Duffy mitchell santner NZ vs WI
Advertisment