'जूनियर प्लेयर्स को मारतीं हैं', बांग्लादेश के महिला कप्तान पर उनके खिलाड़ी ने लगाए गंभीर आरोप, BCB का या रिएक्शन

Bangladesh Women's Cricket Team: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज जहांआरा आलम ने कप्तान निगार सुल्ताना पर जूनियर प्लेयर्स के साथ मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं.

Bangladesh Women's Cricket Team: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज जहांआरा आलम ने कप्तान निगार सुल्ताना पर जूनियर प्लेयर्स के साथ मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Nigar Sultana

Nigar Sultana

Bangladesh Women's Cricket Team: बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की कप्तान निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) पर मारपीट के गंभीर आरोप लगे हैं. बांग्लादेशी महिला तेज गेंदबाज जहांआरा आलम ने खुलासा किया है कि कप्तान निगार सुल्ताना जूनियर खिलाड़ियों के साथ मारपीट करती हैं. उन्होंने ये दावा किया कि ये महिला वर्ल्ड कप 2025 के दौरान भी यह घटना हुई है. इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश का प्रदर्शन खराब रहा था. 

Advertisment

जहांआरा आलम ने बांग्लादेशी कप्तान निगार सुल्ताना पर लगाए आरोप

बांग्लादेशी अखबार से बात करते हुए जहांआरा आलम ने कहा, "वह (निगार सुल्ताना) प्लेयर्स को पीटती है और ये कोई नई बात नहीं है. इस महिला वर्ल्ड कप 2025 के दौरान भी ये घटना हुआ, जूनियर खिलाड़ियों ने मुझसे कहा था, 'नहीं, मैं अब ऐसा दोबारा नहीं करूंगी, मुझे फिर से थप्पड़ पड़ेंगे.' मैंने कुछ लोगों से सुना, 'कल मुझे मार पड़ी.' दुबई दौरे के समय भी, उन्होंने (निगार) एक जूनियर खिलाड़ी को रूम में बुलाया और उसे थप्पड़ मारा था."

यह भी पढ़ें:  Harmanpreet Kaur Tattoo: हरमनप्रीत कौर ने बनवाया वर्ल्ड कप ट्रॉफी का टैटू, कहा-'हमेशा के लिए मेरे दिल में बसे'

जहांआरा आलम ने बताया टीम से बाहर होने की वजह

जहांआरा आलम ने यह भी दावा किया कि साजिश के तहत उन्हें और कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया गया. जहांआरा ने कहा, यहां सिर्फ 1 या 2 प्लेयर्स को अच्छी सुविधाएं दी जाती है, कई बार तो सिर्फ एक ही खिलाड़ी को सुविधा मिलती है. पोस्ट कोविड साल 2021 वार्मअप कैंप के बाद से मेरे जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने का सिलसिला शुरू हुआ, फिर मुझे टीम बांग्लादेशी टीमों में से एक का कप्तान चुना गया. बाकी 2 टीमों कि कप्तान निगार सुल्ताना और शर्मिन सुल्ताना थीं. तब से ही सीनियर्स प्लेयर्स पर दबाव बनाना शुरू हो गया था."

ECB ने आरोप का किया खंडन

बता दें कि 2025 में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने जहांआरा आलम के नेशनल टीम से बाहर किए जाने की वजह उनकी मानसिक समस्या बताया था. उन्होंने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी खुद को बाहर रखा. बता दें कि वो ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं और अब शायद ही उनका बांग्लादेश टीम में वापसी हो पाएगी. अब जहांआरा के इन गंभीर आरोपों के जवाब में ECB ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए जहांआरा के आरोपों का खंडन किया है.

यह भी पढ़ें:  ICC Rankings: आईसीसी वनडे रैकिंग के टॉप-5 से बाहर हो सकते हैं शुभमन गिल, बाबर आजम पर भी मंडराया खतरा

Bangladesh Women's Cricket Team Nigar Sultana jahanara alam
Advertisment