/newsnation/media/media_files/2025/11/05/mohammed-shami-2025-11-05-18-13-26.jpg)
Mohammed Shami Photograph: (Social Media)
Mohammed Shami: भारतीय टीम घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए बीसीसीआई ने आज टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को फिर से टीम में जगह नहीं मिली है.
मोहमम्द शमी को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे थे. वो आखिरी बार फरवरी 2025 चैंपियन ट्रॉफी में भारत के लिए खेले थे और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. उसके बाद शमी वो चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया और मैदान पर वापस लौटे.
यह भी पढ़ें: South Africa Women: हार के बावजूद, साउथ अफ्रीकी टीम का चैंपियंस की तरह स्वागत, वीडियो आया सामने
मोहम्मद शमी और अजीत अगरकर में हुई थी खिंचतान
मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट होकर रणजी ट्रॉफी में वापसी की और शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें टीम में शामिल नहीं किए जाने के सवाल पर टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि शमी की फिटनेस को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है. जिसके बाद शमी ने कहा था कि वो फिट नहीं होते तो रणजी ट्रॉफी कैसे खेल रहे होते. शमी ने यह भी कहा था कि फिटनेस की जानकारी देना मेरा काम नहीं है.
मोहम्मद शमी के इस बयान पर अगरकर ने भी पलटवार किया था, जिसके बाद लगा कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. अब शमी को इंग्लैंड दौरे पर और घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह नहीं मिली. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज से उन्हें बाहर रखा गया है. इससे स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.
यह भी पढ़ें: 'जूनियर प्लेयर्स को मारतीं हैं', बांग्लादेश के महिला कप्तान पर उनके खिलाड़ी ने लगाए गंभीर आरोप, BCB का या रिएक्शन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us