/newsnation/media/media_files/2025/10/01/nz-vs-aus-2025-10-01-15-19-44.jpg)
रॉबिंसन के शतक पर भारी पड़ी मिचेल मार्श की तूफानी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 में न्यूजीलैंड को रौंदा Photograph: (X)
माउंट माउंगानुई में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम विजयी रही. मिचेल मार्श की अगुवाई वाली टीम ने कीवियों को 6 विकेटों से धूल चटा दी. जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त भी बना ली.
बुधवार 1 अक्टूबर को आयोजित इस मुकाबले के दौरान मार्श ने तूफानी पारी खेली. जिसकी बदौलत उनकी टीम न्यूजीलैंड के स्कोर को 3.3 ओवर पहले ही हासिल करने में कामयाब रही.
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दी शिकस्त
पहले टी20 के दौरान टॉस ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा था. उन्होंने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले खेलने आई कीवी टीम खराब शुरुआत के बावजूद 181 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही. इसका सारा श्रेय युवा बल्लेबाज टिम रॉबिंसन को जाता है. जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में 66 बॉल पर 106 रनों की कमाल की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारशियस ने 2 विकेट झटके.
वहीं जोश हेजलवुड और मैथ्यू शॉर्ट के खाते में एक-एक विकेट आए. 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने तूफानी शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर 5.3 ओवर में 67 रन जोड़े. हेड ने 18 गेंदों पर 31 रन जड़े. वहीं मिचेल मार्श के बल्ले से 43 गेंदों पर 85 रनों की पारी निकली. जिसमें 9 चौके व 5 छक्के शामिल रहे. उनका स्ट्राइक रेट लगभग 200 का रहा.
ये भी पढ़ें: 'वो जीनियस कैप्टन हैं', रोहित शर्मा को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच ने दिया ये बयान, बताया हिटमैन में क्या है खास
सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बनाई
न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहले मुकाबले में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की चैपल-हेडली श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त बनाई. पहले मुकाबले में मिचेल मार्श ने कप्तानी पारी खेली. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. उनकी इनिंग्स टिम रॉबिंसन के शतक पर भी भारी पड़ गई.
पहले टी20 में कंगारुओं ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग समेत तीनों डिपार्टमेंट में कीवी टीम को मात दे दी. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड की बैटिंग के दौरान दो रन आउट किए.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Australia take a 1-0 lead in the KFC T20I Chappell-Hadlee Series.
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 1, 2025
Scorecard | https://t.co/ajRNKp0xuP 📲 pic.twitter.com/VsJsVgV1Fx
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के टिम रॉबिंसन ने केवल 23 साल की उम्र में ठोका पहला टी20 शतक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली तूफानी पारी