/newsnation/media/media_files/2025/10/05/mitchell-marsh-2025-10-05-09-15-47.jpg)
मिचेल मार्श ने किया धमाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा तूफानी शतक, एक साथ दो अवॉर्ड जीते Photograph: (X)
Mitchell Marsh: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तीसरा टी20 बेहद धमाकेदार रहा. बीते 4 अक्टूबर को आयोजित इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कीवियों को दो ओवर रहते 3 विकेटों से रौंद दिया. इस जीत के हीरो कप्तान मिचेल मार्श रहे.
जिन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका. उनकी पारी के दम पर कंगारुओं ने मुकाबले के साथ-साथ तीन मैचों की श्रृंखला पर भी अपना कब्जा कर लिया. मार्श को मैच के बाद बड़ा इनाम मिला.
मिचेल मार्श ने जड़ा आतिशी शतक
मिचेल मार्श इस समय प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में उन्होंने बल्ले से तहलका मचा दिया. 33 वर्षीय खिलाड़ी ने महज 50 गेंदों पर 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से अपना पहला टी20 शतक ठोक दिया. पारी की शुरुआत करने आए ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन टीम को जिताकर ही लौटे. मार्श के बल्ले से 52 गेंदों पर 103 रनों की पारी निकली. इस दौरान उन्होंने करीब 200 के स्ट्राइक रेट से कीवी गेंदबाजों की पिटाई की.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया का टी20 में दबदबा बरकरार, न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में चटाई धूल, 2-0 से जीती सीरीज
एक साथ दो अवॉर्ड किए अपने नाम
तीसरे टी20 में सेंचुरी जड़ने वाले मिचेल मार्श को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जहां दूसरे छोर पर एक के बाद एक विकेट गिरते चले जा रहे थे, मार्श ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी. यही वजह रही कि ऑस्ट्रेलिया कभी भी दबाव में नहीं आई. वहीं न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को हावी होने का मौका नहीं मिला. मिचेल मार्श के लिए ये श्रृंखला कमाल की रही.
पहले टी20 में भी उनके बल्ले से 43 गेंदों पर 85 रनों की पारी आई थी. दूसरा टी20 जो बारिश के चलते धुल गया, उसमें मिचेल मार्श 9 रन बनाकर नाबाद थे. तीन मैचों की इतनी ही पारियों में 197 रन बनाने के लिए धुरंधर बल्लेबाज को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.
ऑस्ट्रेलिया ने जीता तीसरा टी20
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले खेलकर कीवी टीम ने कंगारुओं के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा. जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 12 गेंदें रहते 7 विकेट खोकर मैच के साथ-साथ सीरीज अपनी झोली में डाल ली.
ये भी पढ़ें: 'हर अच्छी चीज का अंत होता है', रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने पर वीरेंद्र सहवाग ने कुछ ऐसा कहा