/newsnation/media/media_files/2025/02/26/8XR2rGg3DNfHTkrqrSdh.jpg)
MI vs UP WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने यूपी को 8 विकेट से हराया (Social Media)
MI vs UP W WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स ने 8 विकेट पर 142 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई इंडियंस ने 17 ओवर में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई के लिए नेट सिवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा रनों 75 रनों की पारी खेली. वहीं हेली मैथ्यूज ने 59 रनों का योगदान दिया. यूपी के लिए कप्तान दीप्ति शर्मा और सोफी एकलस्टन ने 1-1 विकेट चटकाया.
हेली मैथ्यूज और नेट सिवर-ब्रंट के बीच हुई शानदार साझेदारी
143 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 6 रन के स्कोर पर ही यास्तिका भाटिया के रूप में पहला विकेट गंवा दिया, लेकिन फिर इसके बाद हेली मैथ्यूज और नेट सिवर-ब्रंट ने 133 रनों की शानदार साझेदारी कर मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई, लेकिन फिर हेली मैथ्यूज 50 गेंद पर 59 रन बनाकर आउट हो गईं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के निकले. वहीं नेट सिवर-ब्रंट 44 गेंद पर 75 रन बनाकर नाबाद रहीं. इस दौरान उन्होंने 13 चौके जड़े. हरमनप्रीत कौर 4 रन बनाकर नाबाद रहीं.
ऐसी रही यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम ने 9 विकेट पर 142 रन बनाया है. यूपी के लिए सबसे ज्यादा ग्रेस हैरिस ने 45 और वृंदा दिनेश ने 33 रन बनाए. श्वेता सहरावत ने 11 रनों का योगदान दिया. वहीं उमा छेत्री 13 रन बनाकर नाबाद रहीं. वहीं मुंबई इंडियंस के लिए नेट सिवर-ब्रंट ने 3 विकेट चटकाए. संस्कृती गुप्ता और शबनम इस्माइल ने 2-2 विकेट झटके. जबकि हेली मैथ्यूज और अमेलिया कर को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: ENG vs AFG: बेन डकेट का ODI में बड़ा कारनामा, इस मामले में कर ली केविन पीटरसन की बराबरी
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली के पास है इस मामले में पहला भारतीय बनने का मौका, एक करना होगा ये काम
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: दुबई में रोहित शर्मा को देखते ही फैंस ने सड़क कर दी जाम, दिखा जबरदस्त क्रेज, वायरल हुई वीडियो