ENG vs AFG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) 9वां मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इब्राहिम जादरान की 177 रनों की पारी के दम पर 325 रन बनाए. 326 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम के लिए बेन डकेट ओपनिंग करने आए. इसी मैच में बेन डकेट ने 4 रन बनाते ही एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बेन डकेट ने किया बड़ा कारनामा
दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में बेन डकेट ने 4 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में अपना 1000 हजार रन पूरा कर लिया. इसी के साथ बेन डकेट इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने के मामले में केविन पीटरसन की बराबरी की. उन्होंने 21 पारियों में ये कीर्तिमान हासिल किया है. वहीं डकेट पारी के लिहाज से ऐसा करने वाले संयुक्त रूप से चौथे सबसे तेज रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने इस मामले में केविन पीटरसन और विवियन रिचर्ड्स जैसे दिग्गजों की बराबरी की.
डकेट वनडे की 21 पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले 8वें बल्लेबाज हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने भी 21 पारियों में 1000 वनडे रन का आंकड़ा छुआ था. इसके अलावा बेन डकेट सबसे कम गेंदों में 1000 वनडे रन बनाने वाले इंग्लैंड के तीसरे बल्लेबाज बने हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में डकेट बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 45 गेंद पर 4 चौके की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें राशिद खान ने LBW आउट किया.
सबसे कम गेंदों में 1000 वनडे रन बनाने तीसरे इंग्लिश खिलाड़ी
860 - जोस बटलर
952 - जेसन रॉय
956 - बेन डकेट
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली के पास है इस मामले में पहला भारतीय बनने का मौका, एक करना होगा ये काम
यह भी पढ़ें: Ibrahim Zadran: इब्राहिम जादरान ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी