New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/08/w0Kv24QcPAlwDhgp5A3J.jpg)
SA20 Final: MI केपटाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
SA20 Final: MI केपटाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच (Social Media)
SA20 2025 Final: साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 का फाइनल मैच एमआई केपटाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच शनिवार (8 फरवरी) को खेला जाएगा. बता दें कि पिछले दोनों सीजन सनराइजर्स की टीम चैंपियन बनी थी और लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची है. दोनों टीमों के बीच यह फाइनल मुकाबला जोहानिसबर्ग स्थित वांडरर्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से खेला जाएगा.
एमआई केपटाउन की टीम SA20 लीग में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी, जिसके बाद उसने पहले क्वालीफायर 1 में पार्ल रॉयल्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई. वहीं सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने पहले एलिमिनेटर मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स को हराया और फिर दूसरे क्वालीफायर मैच में पार्ल रॉयल्स को शिकस्त देकर फाइनल एंट्री मारी.
जोहानिसबर्ग की वांडरर्स स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. हालांकि यहां गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है. यहां हाइस्कोर वाला मैच देखने को मिल सकती है. यहां टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेती हैं. ऐसे में आज टॉस जीतने वाली टीम चेंज करना पसंद करेंगी. MI में ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबाडा जैसे शानदार तेज गेंदबाज हैं. रबाडा फॉर्म में हैं. ऐसे में वो फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.
MI केपटाउन की संभावित प्लेइंग 11: रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), रासी वैन डेर डुसेन, रीजा हेंड्रिक्स, सेदिकुल्लाह अटल, डेवाल्ड ब्रेविस, डेलानो पोटगिएटर, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, राशिद खान (कप्तान), कैगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट.
सनराइजर्स ईस्टर्न केप की संभावित 11: डेविड बेडिंघम, टोनी डी जॉर्जी, जॉर्डन हरमन, टॉम एबेल, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, क्रेग ओवर्टन, लियाम डॉसन, ओटनील बार्टमैन, रिचर्ड ग्लीसन.
यह भी पढ़ें: Shoaib Akhtar: शोएब अख्तर ने की भविष्यवाणी, सेमीफाइनल में पहुंच सकती है अफगानिस्तान टीम
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में मुश्किल में फंस सकती है मुंबई इंडियंस, रोहित के बाद इस बड़े खिलाड़ी ने बढ़ाई टीम की चिंता