IND vs NZ Final से पहले न्यूजीलैंड की बढ़ी मुश्किलें, स्टार तेज गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से हो सकता है बाहर

IND vs NZ Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है. इस मैच से मैट हेनरी जो इस टूर्नामेंट में शानदार लय में नजर आएं हैं वो बाहर हो सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Matt henry

IND vs NZ Final से पहले न्यूजीलैंड की बढ़ी मुश्किलें(Social Media)

IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहा है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम एक मुकाबला हारी है वो भी भारत के खिलाफ मैच था. अब दोनों टीमें फाइनल के लिए तैयार है, लेकिन फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल टीम का स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी इस मैच से बाहर हो सकते हैं.

Advertisment

सेमीफाइनल मैच के दौरान चोटिल हो गए थे मैट हेनरी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मैच के दौरान मैट हेनरी चोटिल हो गई थे. दरअसल वो फील्डिंग के दौरान हेनरिक क्लासेन का कैच पकड़ने के दौरान अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे. हालांकि इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी की थी, लेकिन फिर भी वो दर्द में दिखे थे. वहीं अब उनके फाइनल मुकाबले में खेलने को लेकर न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने बयान दिया है.

न्यूजीलैंड कप्तान मिचेल सेंटनर ने सेमीफाइनल मुकाबले के बाद मैट हेनरी की फिटनेस को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि वह भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे, लेकिन अब कीवी टीम के हेड कोच गैरी स्टीड के बयान से ऐसा लग रहा है कि हेनरी भारत के खिलाफ फाइनल मैच से बाहर हो सकते हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड: 

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ रूर्के, जैकब डफी, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, नाथन स्मिथ.

भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: SRH अपने फैंस को दे रही है बड़ा गिफ्ट, ऐसा करने पर फ्री में मिलेगा ये इनाम

यह भी पढ़ें:  Most Runs Score By Teams In Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीमें, देखें पूरी लिस्ट

Matt Henry cricket news in hindi Champions Trophy 2025 ind-vs-nz IND vs NZ Final
      
Advertisment