/newsnation/media/media_files/2025/07/24/south-africa-2025-07-24-14-54-13.jpg)
South Africa: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, मारक्रम रबाडा समेत इन धुरंधरों की वापसी Photograph: (X)
South Africa: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जल्द एक दूसरे के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने उतरेगी. इन दोनों टीमों के बीच तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की श्रृंखला का आयोजन होगा. जिसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलियाई टीम करने वाली है.
20 अगस्त आगामी सीरीज का आगाज हो रहा है. जिसके लिए साउथ अफ्रीकी टीम ने टी20 व एकदिवसीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है. एडेन मारक्रम, कगिसो रबादा जैसे धुरंधरों की दोनों फॉर्मैट की टीम में वापसी हुई है.
दोनों फॉर्मैट का हिस्सा होंगे मारक्रम-रबादा
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे में चल रही ट्राई सीरीज समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. जहां वह एडेन मारक्रम की अगुवाई में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. वहीं टेम्बा बावुमा तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में इस टीम की कमान संभालेंगे. स्क्वॉड जारी कर दिया गया है.
कुछ खिलाड़ी हैं, जो दोनों टीमों का हिस्सा हैं. जिनमें मारक्रम, रबादा, डेवाल्ड ब्रेविस, प्रीटोरियस, प्रेनेलन सुब्रायेन, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, कॉर्बिन बॉश, नांद्रे बर्गर व लुंगी नगिदी शामिल हैं. प्रीटोरियस पहली बार वनडे टीम में शामिल किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: 'तुम एक फाइटर हो', पंत को मिला संजीव गोयनका का सहारा, लखनऊ के मालिक ने सोशल मीडिया पर दिया खास संदेश
दौरे को लेकर टीम के हेड कोच ने कही ये बात
"डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल के बाद आराम करने के बाद हमारे सीनियर खिलाड़ियों का टीम में वापस आना बहुत अच्छा है. उनका अनुभव टीम के काफी काम आएगा. हम दोनों प्रारूपों में एक मज़बूत टीम तैयार करना चाहते हैं. यहां से आगे की हर सीरीज़ अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप और 2027 में घरेलू मैदान पर होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप के लिए हमारी टीम को आकार देने में अहम भूमिका निभाएगी.
"ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना कभी आसान नहीं होता. हम जानते हैं कि उनकी परिस्थितियां और उनकी क्षमता हर क्षेत्र में हमारी परीक्षा लेगी, और हम ठीक इसी तरह की चुनौती की तलाश में हैं."
साउथ अफ्रीका का टी20 स्क्वॉड
एडेन मार्करम, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरान मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन ड्रे प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायेन, रासी वान डर डुसेन.
साउथ अफ्रीका का वनडे स्क्वॉड
टेम्बा बावुमा, वियान मुल्डर, टोनी डे जोर्जे, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्करम, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, सेनुरान मुथुसामी, केशव महाराज, लुंगी नगिदी, लुआन ड्रे प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायेन.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
🇿🇦 Proteas Squads for Australia 🇿🇦
— Werner (@Werries_) July 24, 2025
Back to full strength
Dewald Brevis, Lhuan-dre Pretorius and Prenelan Subrayen have all made both the T20I and the ODI squads
Reeza Hendricks has been left out
Return for Markram, Rickelton, Stubbs, Rabada in both formats
Temba Bavuma,… pic.twitter.com/zBsVdRtIwO
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: केवल टी20 और वनडे के महारथी हैं वैभव सूर्यवंशी? टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप रहे बिहार के लाल