/newsnation/media/media_files/2025/04/04/YwwKEOEFRiqIDzgCaLfr.jpg)
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच से ये अहम खिलाड़ी बाहर, ये है वजह Photograph: (ANI)
PAK vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 4 अप्रैल को माउंट मौन्गानुई में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड पहले ही दो मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुका है और अब उनकी नजर तीसरे मैच को जीतकर क्लीन स्वीप करने पर है. हालांकि, इस अहम मुकाबले से पहले कीवी टीम को एक बड़ा नुकसान हुआ है. शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज मार्क चैपमैन तीसरे मैच से भी बाहर हो गए हैं.
मार्क चैपमैन के बाहर होने की वजह
मार्क चैपमैन को पहले वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. इसके बाद उनका स्कैन कराया गया, जिसमें पता चला कि उन्हें ग्रेड वन का टियर है. यही वजह रही कि वे दूसरा मैच भी नहीं खेल सके थे. उम्मीद थी कि तीसरे मुकाबले तक वो फिट हो जाएंगे, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि वो अंतिम मैच में भी नहीं खेल पाएंगे.
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया गया कि चैपमैन अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और उन्हें कुछ दिन रिहैबिलिटेशन की जरूरत है. इस चोट के चलते उन्हें अब आराम दिया गया है ताकि वो भविष्य में पूरी तरह से फिट होकर वापसी कर सकें.
Squad News | Mark Chapman has been ruled out of the third and final Chemist Warehouse ODI against Pakistan at Bay Oval tomorrow as he continues his recovery from a minor hamstring injury. #NZvPAKhttps://t.co/b04p5jkmGO
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 4, 2025
टिम साइफर्ट को मिला मौका
मार्क चैपमैन की जगह टीम में शामिल किए गए विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट तीसरे वनडे में भी टीम का हिस्सा बने रहेंगे. उन्होंने पहले ही दूसरे वनडे के लिए टीम में एंट्री कर ली थी. टिम साइफर्ट ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 62 की औसत से कुल 249 रन बनाए और वह सीरीज के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे थे.
न्यूजीलैंड का अब तक का प्रदर्शन
न्यूजीलैंड की टीम ने इस दौरे में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पहले उन्होंने पाकिस्तान को टी20 सीरीज में हराया और अब वनडे सीरीज में भी 2-0 से बढ़त बनाई हुई है. तीसरे मैच में जीत दर्ज कर कीवी टीम सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करने की कोशिश करेगी.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: अपने डेब्यू सीजन में कमाल कर रहे हैं ये 5 युवा खिलाड़ी, आईपीएल 2025 में सबका ध्यान किया आकर्षित
ये भी पढ़ें:IPL 2025: 13 करोड़ की फीस के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं रिंकू, 4 मैचों में बनाए केवल 61 रन