/newsnation/media/media_files/2025/10/29/marizanne-kapp-2025-10-29-22-20-44.jpg)
Marizanne Kapp Photograph: (Social Media)
SA W vs ENG W: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 125 रनों से हराकर साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. इतना ही नहीं साउथ अफ्रीका महिला टीम पहली बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जहग बनाने में कामयाब हुई है. साउथ अफ्रीका के लिए पहले लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) ने 143 गेंदों पर 169 रनों की खेली. इसके बाद गेंदबाजी में मारिजन काप में 5 विकेट लेकर धमाल मचाया.
महिला वनडे वर्ल्ड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं मारिजन काप
मारिजन काप (Marizanne Kapp) महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में मारिजन काप ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाईं. इसी के साथ उन्होंने महिला वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज के झूलन गोस्वामी को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 43 विकेट लिया था. मारिजन काप अब 44 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं.
महिला वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज-
- मारिजन काप (साउथ अफ्रीका) - 44*, 28 पारी
- झूलन गोस्वामी (भारत)- 43 विकेट, 34 पारी
- मेगन शट (ऑस्ट्रेलिया) - 39 विकेट, 28 पारी
- लिन फुल्सटन (ऑस्ट्रेलिया) - 39 विकेट, 20 पारी
- सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड) - 37 विकेट, 16 पारी
Marizanne Kapp rattles the England batting order with a stunning five-for in the #CWC25 semi-final 👏
— ICC (@ICC) October 29, 2025
Watch #ENGvSA LIVE in your region, broadcast details here ➡️ https://t.co/7wsR28P7Sapic.twitter.com/lfOTdsSH3X
इंग्लैंड के पारी के पहले ही ओवर में मारिजन काप ने लिए 2 विकेट
मारिजन काप ने इंग्लैंड की पारी के पहले ही ओवर में एमी जोन्स और हीथर नाइट दोनों खिलाड़ियों को जीरो रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद उन्होंने सेट खिलाड़ी इंग्लैंड की कप्तान सीवर ब्रंट को आउट किया. इसके बाद सोफिया डंकली और चार्ची डीन को अपना शिकार बनाया. उन्होंने 7 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 5 विकेट अपनी नाम की.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सूर्या ने रचा नया कीर्तिमान, टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय
यह भी पढ़ें: ICC वनडे रैकिंग में रोहित शर्मा ने रच दिया नया इतिहास, इस मुकाम पर पहुंचने वाले बने सबसे उम्रदराज भारतीय
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us