धोनी को ऑफर मिलने की खबर पर पूर्व क्रिकेटर करने लगा शिकायत, बोला- 'वो फोन भी उठाएंगे'

Manoj Tiwary On MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का मेंटॉर बनाए जाने की खबर पर पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी का रिएक्शन आया है.

Manoj Tiwary On MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का मेंटॉर बनाए जाने की खबर पर पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी का रिएक्शन आया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
manoj tiwary reaction on ms dhoni

manoj tiwary reaction on ms dhoni Photograph: (social media)

Manoj Tiwary On MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 2026 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू कर दी हैं. रिपोर्ट्स के हवाले से खबरें सामने आ रही हैं कि मेगा इवेंट के लिए बोर्ड एमएस धोनी को मेंटॉर बनाने के बारे में सोच रहा है. इस रिपोर्ट के सामने आते ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने एमएस के फोन ना उठाने वाली आदत पर प्रतिक्रिया दी है. आइए आपको बताते हैं मनोज तिवारी ने क्या-क्या कहा.

क्या बोले मनोज तिवारी?

Advertisment

एमएस धोनी को यदि टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के साथ बतौर मेंटॉर जोड़ा जाता है, तो यकीनन वह वैल्यू ऐड करेंगे. मगर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए धोनी की फोन ना उठाने और मैसेज का जवाब न देने वाली आदत पर टिप्पणी की.

वेस्ट बंगाल के मंत्री मनोज तिवारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, 'क्या उन्होंने फोन उठाया? क्योंकि जहां तक मुझे पता है कि फोन पर उनसे संपर्क करना मुश्किल है. मैसेज का जवाब भी बहुत मुश्किल से मिलता है, बहुत से प्लेयर्स ने अपने समय में ये कहा भी है. अगर मैसेज पढ़ेंगे तो क्या जवाब देंगे या नहीं देंगे, ये तो समय ही बताएगा. यदि उन्हें मेंटोर बनने का ऑफर दिया जाता है तो सबसे पहली बात ये है कि वो इसे स्वीकार भी करेंगे या नहीं, वो बड़ी बात है. अगर करेंगे भी तो मेरे लिए ये बोलना बहुत मुश्किल है कि वो टीम इंडिया में क्या इम्पैक्ट लेकर आएंगे.'

धोनी ने जिताया था भारत को पहला खिताब

2007 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेला गया था, जिसे एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने जीतकर अपने नाम किया था. उस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से हुआ था, जिसे हराकर ही भारत ने ट्रॉफी उठाई थी. इसके बाद भारत ने 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप जीता. अब 2026 में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में हिस्सा लेगी और ट्रॉफी को बरकरार रखना चाहेगी.

ये भी पढ़ें: इंग्लिश क्रिकेटर एलेक्स हेल्स ने पूरे किए 14 हजार टी-20 रन, बने ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी

ये भी पढ़ें: बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि फ्यूचर में इस भूमिका में नजर आने वाले हैं अश्विन, खुद दी जानकारी

एमएस धोनी मनोज तिवारी manoj tiwary MS Dhoni cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment