'मैंने प्रदर्शन किया, फिर भी मुझे सपोर्ट नहीं किया', पूर्व क्रिकेटर ने धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान

जहां आमतौर पर धोनी के अंडर खेलने वाले खिलाड़ी उनकी सराहना करते हैं, वहीं अब उन्हीं के साथ खेलने वाले एक क्रिकेटर ने माही को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

जहां आमतौर पर धोनी के अंडर खेलने वाले खिलाड़ी उनकी सराहना करते हैं, वहीं अब उन्हीं के साथ खेलने वाले एक क्रिकेटर ने माही को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
manoj tiwary on ms dhoni says he dont like me thats why do not support me

manoj tiwary on ms dhoni says he dont like me thats why do not support me Photograph: (social media)

भले ही महेंद्र सिंह धोनी को रिटायरमेंट लिए 5 साल हो गए हो, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग आज भी देखने ही बनती है. फैंस तो फैंस, उनके साथ खेलने वाले खिलाड़ी भी माही की तारीफ करते नहीं थकते. मगर, इस बीच एक पूर्व क्रिकेटर ने एमएस धोनी को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है.

'मैंने अच्छा प्रदर्शन किया था'

Advertisment

भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी को लेकर मनोज तिवारी ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फिर भी एमएस ने उनका सपोर्ट नहीं किया. उन्होंने बताया कैसे निरंतर प्रदर्शन कर वह टीम में वापस आए और उन्होंने 4 विकेट हॉल भी लिया, 21 रन बनाए. अगले मैच में भी फिफ्टी बनाई, लेकिन फिर भी उन्हें बाहर कर दिया गया.

मनोज तिवारी ने धोनी द्वारा सपोर्ट मिलने पर बात करते हुए कहा, 'धोनी खिलाड़ियों को सपोर्ट करते थे या नहीं, इस पर खिलाड़ियों की अलग-अलग राय हो सकती है. मैं अपना अनुभव बताऊं, अगर धोनी प्लेयर्स को सपोर्ट करने वाले होते तो मुझे जरूर मौके/सपोर्ट देते, क्योंकि मैंने निरंतर अच्छा करके दिखाया था. मैं प्लेइंग-11 में वापस आया और श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट-हॉल विकेट लिए और साथ ही 21 रन भी बनाए. उससे अगले मैच में मैंने 65 रन बनाए थे.'

धोनी ने नहीं किया मुझे सपोर्ट

भारत के लिए 12 वनडे और 3 टी-20आई मैच खेले हैं. उन्होंने एमएस धोनी की कप्तानी में ही डेब्यू किया था और उन्हीं की कप्तानी में वह टीम से बाहर भी हो गए. मनोज तिवारी का कहना है कि उन्होंने प्रदर्शन किया, फिर भी उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'धोनी की लीडरशिप क्वालिटी बहुत अच्छी थी, लेकिन मुझे सपोर्ट क्यों नहीं मिला, ये मैं नहीं जानता. इसका जवाब सिर्फ धोनी ही दे सकते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि कुछ विशेष खिलाड़ी ऐसे थे, जिन्हें धोनी बहुत पसंद करते थे और उस समय उन्हें अपना पूरा सपोर्ट दे रहे थे.'

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन VS जितेश शर्मा, एशिया कप में कौन होगा भारत का विकेटकीपर? आंकड़े हैं ऐसे

ये भी पढ़ें: Team India को दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी में से एक Company कर सकती है स्पॉन्सर, Dream11 की लेगी जगह

एमएस धोनी MS Dhoni मनोज तिवारी manoj tiwary cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment