IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाने वाला है. 23 जुलाई से शुरू होने वाले इस मैच में भारतीय टीम हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी, क्योंकि ये करो या मरो मुकाबला होने वाला है. तो आइए जान लेते हैं कि इस मैच के दौरान मैनचेस्टर का मौसम कैसा रहने वाला है.
कैसा रहेगा मैनचेस्टर का मौसम?
इंग्लैंड में कब मौसम बदल जाएगा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है. मगर, वेदर फॉरकास्ट पर गौर करें, तो 23 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मैच पर बारिश का असर देखने को मिल सकता है. जी हां, इस मैच के 5 में से 3 दिन में बारिश के बादल मंडरा रहे हैं. फॉरकास्ट के अनुसार, 23 जुलाई 60% तक बारिश की संभावना जताई जा रही है. 24 और 25 जुलाई को मौसम साफ रहने की उम्मीद है. मगर, फिर 26 और 27 जुलाई को बारिश होने की प्रिडिक्शन है.
मैनचेस्टर में ऐसा है भारत का रिकॉर्ड
मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड का मैदान भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट की मेजबानी करेगा. टीम इंडिया ने यहां 11 साल से कोई भी टेस्ट नहीं खेला है. इस मैदान पर मेहमान टीम ने 1936 से लेकर 2014 तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं.
जिसमें से वह एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी. वहीं पांच टेस्ट ड्रॉ पर छूटे. साथ ही 4 मैचों में उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. पिछली बार 2014 में जब इंडियन टीम इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेली थी, उन्हें पारी और 54 रनों से पराजय का मुंह देखना पड़ा था.
इंग्लैंड का है दबदबा
जहां, एक तरफ मैनचेस्टर में भारतीय टीम एक जीत नहीं दर्ज कर पाई है, उस मैदान पर इंग्लिश टीम के रिकॉर्ड शानदार हैं. मेजबान टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड में अब तक कुल 84 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें से 33 मुकाबलों में वह विजयी रही. इसके अलावा 15 टेस्ट में इंग्लिश टीम को हार झेलनी पड़ी. साथ ही 36 मैच उनके ड्रॉ रहे. वाकई उनका ये रिकॉर्ड देखकर भारतीय खेमे की टेंशन बढ़ने वाली है.
ये भी पढ़ें: 'उनके साथ अपना नाम देखता हूं तो बड़ा अजीब लगता है', जेम्स एंडरसन ने सचिन तेंदुलकर को लेकर कही ये बात
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 3 छक्के लगाते ही इस मामले में नंबर-1 बन जाएंगे ऋषभ पंत, रच देंगे नया इतिहास