बूची बाबू टूर्नामेंट के लिए महाराष्ट्र की टीम घोषित, पृथ्वी शॉ और ऋतुराज गायकवाड़ खेलेंगे एक साथ

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने अखिल भारतीय बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस टीम में पृथ्वी शॉ को भी शामिल किया गया है.

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने अखिल भारतीय बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस टीम में पृथ्वी शॉ को भी शामिल किया गया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
maharashtra team announced for buchi babu tournament prithvi shaw and ruturaj gaikwad in team

maharashtra team announced for buchi babu tournament prithvi shaw and ruturaj gaikwad in team Photograph: (social media)

अखिल भारतीय बुची बाबू आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 18 अगस्त से 9 सितंबर तक खेला जाएगा. इसकी मेजबानी मेजबानी तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन करेगा, जिसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी. इस घरेलू टूर्नामेंट के लिए महाराष्ट्र की टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ के साथ पृथ्वी शॉ को भी शामिल किया गया है. दोनों खिलाड़ी एक साथ खेलते नजर आएंगे, जिसमें अंकित बवाने टीम की कमान संभालेंगे.

Advertisment

एक टीम के लिए खेलेंगे गायकवाड़ और शॉ

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने अखिल भारतीय बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें भारत के इंटरनेशनल खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ और पृथ्वी शॉ को शामिल किया गया है. इस टीम की कमान अंकित बावने को सौंपी गई है. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज शॉ के लिए यह पहला मैच होगा, जो इस सीज़न से पहले मुंबई छोड़कर महाराष्ट्र में शामिल हो गए थे.

हालांकि, गायकवाड़ और विकेटकीपर सौरभ नवले दोनों के एक मैच खेलने के बाद ही टीम से बाहर होने की उम्मीद है क्योंकि उन्हें दलीप ट्रॉफी के लिए बेंगलुरु में पश्चिम क्षेत्र की टीम से जुड़ना होगा.

बुची बाबू टूर्नामेंट 2025 के लिए महाराष्ट्र टीम

अंकित बवाने (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, सिद्धेश वीर, सचिन धस, अर्शिन कुलकर्णी, हर्षल केट, सिद्धार्थ म्हात्रे, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), मंदार भंडारी (विकेटकीपर), रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, प्रदीप दाधे, विक्की ओस्तवाल, हितेश वालुंज, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर

ये भी पढ़ें: 'मैं देखना चाहता था कि वह क्या करेंगे', रवि अश्विन ने ऐसे किया था वैभव सूर्यवंशी के गेम को टेस्ट, खुद सुनाया किस्सा

ये भी पढ़ें: किस गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के? टॉप-4 में भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी शामिल

cricket news in hindi sports news in hindi Buchi Babu Tournament
Advertisment