Lowest Team Total In Test Cricket: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में मंगलवार (15 जुलाई) को वेस्टइंडीज की टीम 27 रनों पर सिमट गई. आपको 27 रन देखकर ऐसा लगा होगा कि ये टेस्ट क्रिकेट इतिहास की पहली सबसे लोवेस्ट स्कोर है, लेकिन ऐसा नहीं है. वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 2 रन से इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने से चूक गई. चलिए इस ऑर्टिकल में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 10 सबसे लोवेस्ट स्कोर है के बार में जानते हैं.
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे लोवेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1955 में ये रिकॉर्ड बनाया था. न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 26 रनों पर ऑलआउट हो गई.
वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे लोवेस्ट स्कोर के मामले में वेस्टइंडीज की टीम अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. उसने साउथ अफ्रीका के 129 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज सिर्फ 27 रनों पर ऑलआउट हो गई.
साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया
साउथ अफ्रीका इस मामले में तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर है. साउथ अफ्रीका साल 1896 में इंग्लैंड के खिलाफ 30 रनों पर ढेर हो गई थी. इसके बाद साल 1924 में इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 30 रनों सिमट गई थी. इससे पहले साल 1899 में साउथ अफ्रीका 35 रनों पर ऑलआउट हुई थी. इसके बाद साल 1932 में साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रनों पर सिमटी थी.
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इस लिस्ट में शामिल है और 7वें नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ साल 1902 में सिर्फ 36 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारतीय टीम भी इस लिस्ट में शामिल है. टीम इंडिया ने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 36 रनों सिमटी थी.
आयरलैंड बनाम इंग्लैंड
आयरलैंड की टीम इस मामले में 9वें नंबर पर है. आयरलैंड साल 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ 38 रनों पर ही ढेर हुई थी.
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा स्कोर के मामले में न्यूजीलैंड की टीम 10वें नंबर पर भी है. न्यूजीलैंड साल 1946 में ऑस्ट्र्लिया के खिलाफ 42 रनों पर ऑलआउट हुई थी.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: अब मैनचेस्टर में बढ़ने वाली है टीम इंडिया की मुश्किलें, इंग्लैंड टीम फिर हो सकती है हावी
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी और ईशान किशन का SRH टीम से कटेगा पत्ता? नए बॉलिंग कोच के आते ही हुआ बड़ा खुलासा