/newsnation/media/media_files/2025/09/24/liton-das-2025-09-24-19-54-04.jpg)
Liton Das Photograph: (Social Media)
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सुपर-4 का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस के लिए बांग्लादेश के नियमित कप्तान लिटन दास नहीं आए. लिटन दास इंजरी की वजह से भारत के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह बांग्लादेश की कप्तानी जेकर अली कर रहे हैं. जेकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बांग्लादेश ने अपनी प्लेइंग 11 में 4 बदलाव किया है. वहीं टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे लिटन दास
जेकर अली ने टॉस के दौरान बताया कि लिटन दास प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं, जिसकी वजह से वो भारत के खिलाफ इस अहम मैच से बाहर हो गए हैं. जेकर अली ने यह भी कहा कि हम एक टीम के रूप में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे. पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी लग रही है.
जो जीतेगा फाइनल की ओर बढ़ाएगा एक कदम
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 में भारत और बांग्लादेश दोनों टीमों ने अपना पहला मैच जीता है. बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया था. जबकि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को शिकस्त दिया था. अब आज जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल की ओर एक कदम बढ़एगी. टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में इस वक्त टॉप पर है. वहीं पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है. जबकि बांग्लादेश की टीम तीसरे नंबर पर है.
ऐसी है दोनों की प्लेइंग 11:
भारत की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह व वरुण चक्रवर्ती.
बांग्लादेश की प्लेइंग 11: सैफ हसन, तनजिद हसन, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, जाकेर अली (कप्तान और विकेटकीपर), शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तन्जीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन व मुस्तफिजुर रहमान.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: वेस्टइंडीज सीरीज से पहले Team India को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी के सिर में लगी चोट
यह भी पढ़ें: 'अब आएंगे तो देख लेंगे', पाकिस्तान की अकड़ दो बार हारकर भी नहीं हुई कम, अफरीदी ने भारत के खिलाफ दिया बयान